हैदराबाद :कोरोना महामारी के बाद से बॉलीवुड में धड़ल्ले से फिल्में बन रही हैं और रिलीज हो रही हैं. बॉक्स ऑफिस पर इतनी फिल्में इकट्ठी होती जा रही हैं कि वे अपने तय समयानुसार रिलीज नहीं हो पा रही हैं. बीते कुछ समय से देखा जा रहा है कि फिल्मों की रिलीज डेट में बार-बार बदलाव हो रहा है. ताजा जानकारी के मुताबिक, बॉलीवुड के दो चॉकलेटी लुक एक्टर आयुष्मान खुराना और सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्मों की रिलीज डेट एक फिर बार बदल गई हैं.
कब रिलीज होगी 'ड्रीम गर्ल 2'?
आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म 'ड्रीम गर्ल-2' का कुछ समय पहले टीजर आया था, जो काफी मजेदार था. आयुष्मान के फैंस को फिल्म का टीजर बहुत पसंद आया था. टीजर के साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा किया गया था. फिल्म 29 जून 2023 को रिलीज होनी थी, लेकिन अब फिल्म की रिलीज डेट आगे खिसका दिया गया है. मीडिया की मानें तो राज शांडिल्य के निर्देशन में बनी फिल्म 'ड्रीम गर्ल-2' अब 7 जुलाई, 2023 को रिलीज होने जा रही है. बताया जा रहा है कि 29 जून 2023 को कार्तिक आर्यन की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' रिलीज हो रही है, जिसके कारण कार्तिक की बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए फिल्म रिलीज डेट में बदलाव करना पड़ा.