दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

फैमिली संग दिवाली मनाने के लिए डबल शिफ्ट में काम कर रहे आयुष्मान, बोले- उत्सुक हूं - ayushman khurana

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना चंडीगढ़ में फैमिली संग दिवाली मनाने को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. एक्टर इसी वजह से डबल शिफ्ट में काम कर रहे हैं.

Etv Bharat
फैमिली संग दिवाली मनाने के लिए डबल शिफ्ट में काम कर रहे हैं आयुष्मान

By

Published : Oct 21, 2022, 5:09 PM IST

मुंबई: रोशनी के त्योहार दिवाली सेलिब्रेशन की देश भर में धूम मची हुई है. हर इंसान फैमिली के साथ पर्व को मनाने के लिए एक्साइटेड है. इस बीच काम और त्योहार के बीच बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना 'अन एक्शन हीरो' और 'ड्रीम गर्ल 2' की शूटिंग डबल शिफ्ट में कर रहे हैं. एक्टर अपने माता-पिता और फैमिली के साथ गृहनगर चंडीगढ़ में दिवाली मनाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

फैमिली संग दिवाली मनाने के लिए डबल शिफ्ट में काम कर रहे हैं आयुष्मान

बता दें कि इस विषय में बात करते हुए उन्होंने बताया कि 'दिवाली मेरे पसंदीदा त्यौहारों में से एक है और मैं वास्तव में इसके लिए बहुत एक्साइटेड हूं. मैं ड्रीम गर्ल 2 और एक एक्शन हीरो के लिए एक व्यस्त शूटिंग शेड्यूल में रहा हूं, लेकिन मैं किसी तरह 2 दिन की छुट्टी पाने में कामयाब रहा. जिसके दौरान मैं अपने गृहनगर, चंडीगढ़ की दिवाली पर यात्रा की योजना बना रहा हूं. उन्होंने आगे कहा, 'मैं अपनी मां के द्वारा पकाए गए भोजन, मिठाइयों और अपने पूरे परिवार के साथ समय बिताने के लिए बेहद उत्सुक हूं.

फैमिली संग दिवाली मनाने के लिए डबल शिफ्ट में काम कर रहे हैं आयुष्मान

एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुभूति कश्यप निर्देशित फुल कॉमेडी फिल्म 'डॉक्टर जी' हाल ही में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में आयुष्मान ने एक डॉक्टर का रोल प्ले किया है. आयुष्मान के साथ-साथ फिल्म में शेफाली शाह और रकुल प्रीत सिंह लीड किरदार में हैं. बता दें फिल्म 14 अक्टूबर 2022 को रिलीज हुई. वहीं, निर्माता एकता आर कपूर की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' की शूटिंग में वह व्यस्त हैं. फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे मुख्य रोल में हैं.

यह भी पढ़ें- दिवाली पार्टी में एक साथ चिल करती दिखीं रवीना, ऐश्वर्या, काजोल और माधुरी दीक्षित

ABOUT THE AUTHOR

...view details