दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

छोटे भाई अपारशक्ति के जन्मदिन पर आयुष्मान खुराना का उमड़ा प्यार, शेयर की Unseen फोटो - आयुष्मान खुराना

आयुष्मान खुराना के छोटे भाई 18 नवंबर को अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर आयुष्मान ने छोटे भाई पर खूब प्यार लुटाया है.

अपारशक्ति खुराना
अपारशक्ति खुराना

By

Published : Nov 18, 2022, 5:18 PM IST

हैदराबाद : रेडियो जॉकी,टीवी होस्ट और टैलेंट से भरपूर बॉलीवुड एक्टर अपारशक्ति खुराना 18 नवंबर को 35 साल के हो गये हैं. एक्टर का जन्म 18 नवंबर 1987 को चंडीगढ़ में हुआ. अपारशक्ति को जन्मदिन के मौके पर फैंस, रिश्तेदार और खास दोस्तों से खूब बधाईयां मिल रही है. इस शुभ अवसर पर अपारशक्ति को उनके बड़े भाई और टैलेंट से परिपूर्ण एक्टर आयुष्मान खुराना प्यार और आशीर्वाद के साथ शुभकामनाएं दी हैं.

'दुनिया का सबसे अच्छा भाई'

आयुष्मान खुराना ने छोटे भाई अपारशक्ति के बर्थडे पर अपार प्यार लुटाया है. एक्टर ने इस खास मौके पर छोटे भाई की एक बचपन की तस्वीर शेयर कर प्यार बरसाया है. इस तस्वीर को शेयर कर आयुष्मान खुराना ने लिखा है, 'दुनिया के सबसे अच्छे भाई को जन्मदिन मुबारक, बहुत ही ज्यादा क्यूट पिक्चर की थ्रोबैक'. अब आयुष्मान के इस पोस्ट पर उनके फैंस भी एक्टर के छोटे भाई को जन्मदिन की बधाई दे, प्यार लुटा रहे हैं.

अपारशक्ति खुराना के बारे में जानें

अपारशक्ति खुराना ने बतौर रेडियो जॉकी अपने करियर की शुरुआत की थी. फिलहाल वह एक एक्टर होने के साथ-साथ सिंगर, म्यूजिक डायरेक्टर, टेलीविजन होस्ट हैं. जानकर हैरानी होगी कि अपारशक्ति हरियाणा U-19 क्रिकेट टीम के कैप्टन भी रह चुके हैं.

अपारशक्ति खुराना

इस फिल्म से मिली बॉलीवुड में एंट्री

इतना टैलेंट्ड होने के बाद तो किसी को भी काम मिलना ज्यादा मुश्किल नहीं हैं. बता दें, साल 2016 में अपारशक्ति के हाथ लगी आमिर खान स्टारर फिल्म 'दंगल'. बता दें, दंगल बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इसके बाद अपारशक्ति को वरुण धवन और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' (2017), 'स्त्री' (2018), 'लुका छिपी' (2019) और 'पति पत्नी और वो' (2019) में देखा गया.

बतौर एक्टर मिली ये फिल्म

वहीं, कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'हेलमेट' में अपारशक्ति को बतौर लीड एक्टर रोल मिला. अपारशक्ति को पिछली बार फिल्म 'धोखा-राउंड द कॉर्नर' (2022) में अहम रोल में देखा गया था.

अपारशक्ति खुराना की फिल्म

अपारशक्ति का टेलीविजन करियर

छोटे पर्दे पर अपारशक्ति ने तकरीबन पांच साल तक काम किया. इसमें उन्होंने बॉक्स क्रिकेट लीग में कमेंटेटर का काम किया. टीवी शो पॉपकॉर्न में भी दिखे. वहीं साल 2017 में अपारशक्ति ने चार टीवी शो होस्ट किए, जिसमें 'यू हैव बीन वॉर्न्ड', 'सुपरनाइट विद ट्यूबलाइट', 'ओम शांति ओम' और 'बिग बज' शामिल है. इसके अलावा अपारशक्ति ने अभीतक एक ही वेबसीरीज 'धत तेरे की' में काम किया है.

अपारशक्ति खुराना की फैमिली

अपारशक्ति की फैमिली

साल 2014 में अपारशक्ति ने आकृति आहुजा से शादी रचाई. इस शादी से अपारशक्ति को एक बेटी हुई है.

ये भी पढे़ं : कपिल शर्मा ने पत्नी गिन्नी चतरथ को दी बर्थडे पर बधाई, लिखा- मेरे प्यार को जन्मदिन मुबारक

ABOUT THE AUTHOR

...view details