दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Ayushmann Khurrana को आया साउथ सिनेमा से ऑफर, इस डायरेक्टर संग काम करना चाहती हैं बॉलीवुड की 'पूजा' - आयुष्मान खुराना साउथ सिनेमा

Ayushmann Khurrana को साउथ फिल्म इंडस्ट्री से ऑफर आया है, लेकिन आयुष्मान साउथ सिनेमा के इस हिट डायरेक्टर के साथ काम करना चाहते हैं.

Ayushmann Khurrana
आयुष्मान खुराना

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 12, 2023, 10:51 AM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर्स में से एक आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ड्रीम गर्ल 2 से चर्चा में हैं. फिल्म बीती 25 अगस्त को रिलीज हुई थी और फिल्म ने 18 दिनों में वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. ड्रीम गर्ल के बाद एक्टर की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 ने भी बॉक्स ऑफिस पर करिश्मा दिखाया है. इस बीच आयुष्मान खुराना को साउथ सिनेमा से ऑफर आया है. आइए जानते हैं इस पर एक्टर ने क्या रिस्पॉन्स दिया है.

आयुष्मान खुराना ने अपने हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्हें साउथ सिनेमा से एक स्क्रिप्ट ऑफर हुई है. एक्टर ने साउथ सिनेमा में जाने की अपनी इच्छा जताई है. एक्टर के मुताबिक, साउथ सिनेमा अपने कंटेंट और एक्शन से सबसे अलग और यूनिक है. एक्टर ने आगे कहा कि साउथ की फिल्मों में नया करने को मिलता है. एक्टर ने ऑफर हुई स्क्रिप्ट के बारे में कहा है कि वह अपने जल्दबाजी में नहीं हैं.

लेकिन आयुष्मान खुराना ने यह भी बताया कि वह जवान के डायरेक्टर एटली और मलयालम एक्टर फहाद फासिल संग काम करना चाहते हैं. बता दें, आयुष्मान खुराना की कई फिल्में हैं जो साउथ में डब करके बनाई गई हैं. इसमें 'विक्की डोनर' को तेलुगू में 'नरुदा डोनोरुदा', 'अंधाधुन' को तेलुगू में 'मेस्ट्रो' और मलयालम में 'भ्रमम' के नाम से रीमेक किया गया था. वहीं, 'बधाई हो' को तमिल में 'वीटला विशेषमिन' और 'आर्टिकल 15' को तमिल में 'नेन्जुकु नीधि' नाम से रीमेक किया गया था.

ये भी पढे़ं :Jawan Collection Day 6 : 'जवान' का 5 दिनों में 550 करोड़ का आंकड़ा पार, अब 600 करोड़ की ओर 'किंग खान' की फिल्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details