दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Dream Girl 2 Collection Day 11: बॉक्स ऑफिस पर 'पूजा' का हाल हुआ बेहाल! जानें 11वें दिन कितनी हुई फिल्म की कमाई - आयुष्मान खुराना

Dream Girl 2 Collection Day 11: आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर चुकी हैं. आइए जानते हैं कि 11वें दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी की कमाई की.

Dream Girl 2
ड्रीम गर्ल 2

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 4, 2023, 10:28 PM IST

हैदराबाद:आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की नई फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. फिल्म 100 करोड़ कमाने से चंद कदम दूर है. फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' का कुल बजट 35 करोड़ था. फिल्म 25 अगस्त को रिलीज हुई थी और अब तक फिल्म ने शानदार कलेक्शन कर चुकी हैं. 'ड्रीम गर्ल 2' में आयुष्मान खुराना की एक्टिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया है.

रोमांटिक कॉमेडी ने सिनेमाघरों में अच्छी संख्या में शुरुआत की और अपने पहले रविवार को 16 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की. फिल्म अपने पहले सोमवार से धीमी हो गई. हालांकि फिल्म अपने पहले ही वीक में 50 करोड़ का आंकड़ा करने में सफल रही और पहले सप्ताह में 67 करोड़ रुपये की कमाई कर सकी.

वहीं, दूसरे शुक्रवार और शनिवार को फिल्म ने क्रमशः 4.70 और 6.36 करोड़ रुपये की कमाई की. लेकिन फिल्म का 10वां दिन काफी शानदार रहा. दूसरे रविवार को फिल्म के कलेक्शन में उछाल देखा गया. फिल्म ने इस दिन कुल 8.34 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इस कलेक्शन के बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 86.16 करोड़ रुपये हो गया.

रिलीज के 11वें दिन की बात करें तो दूसरे सोमवार को 'पूजा' का जादू फीका पड़ता दिखा. सैकनिल्क के अनुमानित रिपोर्ट्स के अनुसार, 11वें दिन फिल्म 3 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. सिनेमाघरों में 11 दिनों तक चलने वाली फिल्म का यह अनुमानित रिपोर्ट सही साबित हुआ तो भारत में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन लगभग 89.40 करोड़ रुपये हो जाएगा. बता दें कि फिल्म में आयुष्मान और अनन्या के अलावा परेश रावल, विजय राज, राजपाल यादव, अभिषेक बनर्जी, अन्नू कपूर भी हैं.

यह भी पढ़ें:

  • Dream Girl 2 Collection Day 10: बॉक्स ऑफिस पर 'पूजा' का जादू कायम, एक क्लिक में जानिए 10वें दिन कलेक्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details