हैदराबाद : पानी दा रंग, साडी गली आजा, मिट्टी दी खुशबू, नज्म-नज्म और इक वारी जैसे खूबसूरत ट्रैक आपको पता है किसने गाए हैं....विक्की डोनर एक्टर आयुष्मान खुराना ने. अब जरा सोचो आयुष्मान को इंडियन आइडल 2 में रिजेक्ट कर दिया गया था. जी हां, कई हिट फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैंडसम एक्टर आयुष्मान खुराना को लेकर यह शॉकिंग खबर आई है. कहा जा रहा है कि देश के सबसे पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के दूसरे सीजन में आयुष्मान खुराना को उनकी भद्दी गायकी के चलते रिजेक्टर कर दिया गया था. कमाल की बात तो यह है कि इस सीजन में देश की सबसे चहेती सिंगर नेहा कक्कड़ ने भी ऑडिशन दिया था और जजों ने उन्हें आउट कर दिया था.
Ayushmann Khurrana : नेहा कक्कड़ संग 'इंडियन आइडल' में रिजेक्ट हुआ था ये एक्टर, आज कर रहा बॉलीवुड पर राज - इंडियन आइडल 2
Ayushmann Khurrana : बॉलीवुड फिल्मों में कई गाने गा चुके एक्टर आयुष्मान खुराना को भारत के सबसे पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल मेंं रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था.
कैसे हुआ खुलासा ?
इस बात को खुद आयुष्मान खुराना ने एक इंटरव्यू में बताया है. एक्टर ने कहा, साल 2006 की बात है जब शो में सिंगिंग के लिए ऑडिशन देने गया था, लेकिन मैं रिजेक्ट हो गया, मुंबई आने और एक्टर बनने से पहले मैंने अपनी लाइफ में कई रिजेक्शन का सामना किया है, मैं एक रेडियो जॉकी, एंकर और एक एक्टर सिंगर हूं, मेरा सफर इतना आसान नहीं रहा है, मैं तो रोडिज में भाग ले चुका हूं'. बता दें, आयुष्मान शुरू से ही एक एक्टर बनने की चाह रखते थे, जो उन्होंने अपने टैलेंट और मेहनत के दम पर आज हासिल कर लिया है.