दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

BRAHMASTRA 2 and 3 का अयान मुखर्जी ने किया एलान, जानिए कब रिलीज होंगे फिल्म के दोनों पार्ट - BRAHMASTRA 3 release date

BRAHMASTRA 2 and 3 : नौजवान फिल्म डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने 'ब्रह्मास्त्र' पार्ट 2 और 3 का एलान कर दिया है. साथ ही फिल्म कब रिलीज होंगी इसका भी खुलासा कर दिया है. यहां जानिए कब रिलीज होंगे फिल्म के दोनों पार्ट.

BRAHMASTRA 2 and 3
अयान मुखर्जी

By

Published : Apr 4, 2023, 11:22 AM IST

Updated : Apr 4, 2023, 11:33 AM IST

मुंबई : फिल्ममेकर अयान मुखर्जी ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 1' से बॉक्स ऑफिस पर भूचाल ला दिया था. यह फिल्म बीते साल (2022) 9 सितंबर को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अयान ने पहली बार दर्शकों के सामने बॉलीवुड की खूबसूरत रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी को पेश किया था. इस जोड़ी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की थी. इसके बाद से दर्शकों को फिल्म के अगले पार्ट का बेसब्री से इंतजार है, लेकिन अब अयान मुखर्जी ने अपने दर्शकों के इंतजार पर विराम लगाते हुए फिल्म के दूसरे और तीसरे पार्ट का एलान कर उनकी रिलीज डेट भी बता दी है. फिल्म का दूसरा पार्ट साल 2026 और तीसरा पार्ट साल 2027 में रिलीज होगा.

कब रिलीज होंगी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र 2 and 3' ?

बता दें, अयान मुखर्जी ने जो पोस्टर शेयर किया है उसके मुताबिक, ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 देव दिसंबर 2026 में और ब्रह्मास्त्र पार्ट 3 दिसंबर 2027 में रिलीज होगी, लेकिन इन दोनों पार्ट की शूटिंग एक साथ ही पूरी की जाएगी. अब इस खबर को जानने के बाद रणबीर और आलिया के फैंस बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड होने वाले हैं.

ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?

बता दें, 9 सितंबर 2022 को रिलीज हुई फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 एक वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. वहीं, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 257 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था. फिल्म का कुल कलेक्शन 418 करोड़ रुपये था.

फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ-साथ अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, साउथ एक्टर नागार्जुन, मौनी रॉय समेत कई स्टार्स थे. अब इस खबर से फैंस के बीच खलबली तो मचने वाली है.

ये भी पढे़ं : Kareena on Urfi : 'बेबो' करीना कपूर ने उर्फी जावेद के फैशन सेंस पर कही ये बात, रणबीर कपूर हो सकते हैं नाराज

Last Updated : Apr 4, 2023, 11:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details