मुंबई : फिल्ममेकर अयान मुखर्जी ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 1' से बॉक्स ऑफिस पर भूचाल ला दिया था. यह फिल्म बीते साल (2022) 9 सितंबर को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अयान ने पहली बार दर्शकों के सामने बॉलीवुड की खूबसूरत रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी को पेश किया था. इस जोड़ी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की थी. इसके बाद से दर्शकों को फिल्म के अगले पार्ट का बेसब्री से इंतजार है, लेकिन अब अयान मुखर्जी ने अपने दर्शकों के इंतजार पर विराम लगाते हुए फिल्म के दूसरे और तीसरे पार्ट का एलान कर उनकी रिलीज डेट भी बता दी है. फिल्म का दूसरा पार्ट साल 2026 और तीसरा पार्ट साल 2027 में रिलीज होगा.
कब रिलीज होंगी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र 2 and 3' ?
बता दें, अयान मुखर्जी ने जो पोस्टर शेयर किया है उसके मुताबिक, ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 देव दिसंबर 2026 में और ब्रह्मास्त्र पार्ट 3 दिसंबर 2027 में रिलीज होगी, लेकिन इन दोनों पार्ट की शूटिंग एक साथ ही पूरी की जाएगी. अब इस खबर को जानने के बाद रणबीर और आलिया के फैंस बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड होने वाले हैं.