मुंबई :'बालिका वधू' सीरियल से फेम पाने वाली टीवी एक्ट्रेस अविका गोर जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आएंगी. 'बालिका वधू' के अलावा अविका ने 'ससुराल सिमर का' में भी काम किया है. छोटे पर्दे पर शानदार अभिनय करने के बाद अविका को टॉलीवुड की कई फिल्मों में अभिनय करने का मौका मिला. साउथ की फिल्मों में धमाल मचाने के बाद 'बालिका वधू' एक्ट्रेस अविका गोर '1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. मेकर्स ने शुक्रवार को फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है.
अविका ने अपने इंस्टाग्राम पर '1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट' का टीजर शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'कल्पना से परे एक आतंक के लिए खुद को तैयार करें. 1920 का टीजर आउट.' अविका के इस पोस्ट टीवी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित और मीनाक्षी शेट्टी ने कमेंट किया है. रिद्धिमा ने जहां अविका को फिल्म के लिए बधाई दी है, वहीं रिद्धिमा ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, 'यह अविका क्या है? एक फिल्म?' फैंस ने अविका को बॉलीवुड डेब्यू के लिए खूब सारी बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं.