दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

1920 Horrors of the Heart Teaser Out: रोंगटे खड़े कर देगी अविका और बरखा की स्पूकी फ्लिक - 1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट टीजर रिलीज

'बालिका वधू' और 'ससुराल सिमर का' फेम एक्ट्रेस अविका गोर बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. वह कृष्णा भट्ट की डायरेक्ट की गई फिल्म '1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट' में मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी.

1920 Horrors of the Heart Teaser Out
1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट का टीजर रिलीज

By

Published : Feb 25, 2023, 12:47 PM IST

Updated : Feb 26, 2023, 6:21 AM IST

मुंबई :'बालिका वधू' सीरियल से फेम पाने वाली टीवी एक्ट्रेस अविका गोर जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आएंगी. 'बालिका वधू' के अलावा अविका ने 'ससुराल सिमर का' में भी काम किया है. छोटे पर्दे पर शानदार अभिनय करने के बाद अविका को टॉलीवुड की कई फिल्मों में अभिनय करने का मौका मिला. साउथ की फिल्मों में धमाल मचाने के बाद 'बालिका वधू' एक्ट्रेस अविका गोर '1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. मेकर्स ने शुक्रवार को फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है.

अविका ने अपने इंस्टाग्राम पर '1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट' का टीजर शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'कल्पना से परे एक आतंक के लिए खुद को तैयार करें. 1920 का टीजर आउट.' अविका के इस पोस्ट टीवी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित और मीनाक्षी शेट्टी ने कमेंट किया है. रिद्धिमा ने जहां अविका को फिल्म के लिए बधाई दी है, वहीं रिद्धिमा ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, 'यह अविका क्या है? एक फिल्म?' फैंस ने अविका को बॉलीवुड डेब्यू के लिए खूब सारी बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं.

फिल्म की बात करें तो '1920 हॉरर्स ऑफ़ द हार्ट' को कृष्णा भट्ट ने डायरेक्ट किया है. अविका गोर, राहुल देव, बरखा बिष्ट की अभिनीत यह फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग' की याद दिलाएगा. फिल्म के टीजर के मुताबिक, फिल्म की कहानी एक हॉन्टेड घर के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म को महेश भट्ट ने लिखा है.

बता दें कि अविका 'सिनेमा छुपीस्ता मावा', 'उय्याला जम्पाला' जैसी कई साउथ फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वहीं, 'बालिका वधू' और 'ससुराल सिमर का' के अलावा 'लाडो', 'लाडो-2' सीरियल में अभिनय कर चुकी हैं.

यह भी पढ़ें :'बालिका वधू' की 'आनंदी' अब हो गईं इतनी ग्लैमरस और बोल्ड, तस्वीरें देखने पर ही होगा यकीन

Last Updated : Feb 26, 2023, 6:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details