हैदराबाद : हॉलीवुड की सबसे महंगे बजट में से एक और दिल को छू लेने वाली मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म 'अवतार' के दूसरे भाग का ट्रेलर रिलीज हो गया है. दर्शकों को बीते दस साल से फिल्म के सीक्वल का इंतजार था. अब फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. क्योंकि 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' का टीजर ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म इस साल के अंत में रिलीज होगी. गौरतलब है कि फिल्म की पहली झलक 27 अप्रैल को लास वेगास के सिनेमाकॉन में देखने को मिली थी.
ट्रेलर में क्या है?
अगर आपने फिल्म का पहला भाग नहीं देखा है और अगर आप हॉलीवुड फिल्मों के शौकिन हैं, तो आप देख लीजिए. क्योंकि फिल्म का दूसरा भाग देखने में तभी दिलचस्ती होगी. फिल्म के पहले पार्ट के अनुसार यह कहानी पैंडोरा ग्रह के इर्द-गिर्द घूमती है. पैंडोरा अल्फा सेंचुरी के एक ग्रह का चांद जैसा उपग्रह है, जहां का वातावरण पृथ्वी ग्रह से कहीं ज्यादा आकर्षित और अतुल्नीय है. यहां धरती की तरह जीवन है और लोगों के पास अलग तरह की सोच और शक्ति है.