हैदराबाद :हॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर जेम्स कैमरून की मच अवेटेड फिल्म 'अवतार- द वे ऑफ वाटर' भारत में 16 दिसंबर यानी दो दिन बाद रिलीज होने जा रही है. इस हॉलीवुड फिल्म को लेकर भारतीय सिनेप्रेमियों में जबरदस्त बज बना हुआ है. क्योंकि फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही छप्पर फाड़ कमाई कर डाली है. इसे देखकर लगता है कि 'अवतार-2' भारत में कमाई का नया इतिहास रच सकती है. गौरतलब है कि भारत में ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मार्वल स्टूडियो की फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम हैं'. क्या 'अवतार- द वे ऑफ वाटर' इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 'एवेंजर्स एंडगेम' की पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी? आइए डालते एक नजर.
'एवेंजर्स एंडगेम' को पछाड़ेगी अवतार-2?
भारत में इस साल रिलीज हुई फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपने ओपनिंग डे पर 53.10 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जो हॉलीवुड फिल्मों में अभी तक का सबसे बड़ा कमाई का रिकॉर्ड है. ऐसे में तीन साल बाद कोई हॉलीवुड फिल्म भारत में रिलीज होने जा रही है. 'अवतार- द वे ऑफ वाटर' से यह उम्मीद लगाई जा रही है कि वह इस रिकॉर्ड को आसानी से ध्वस्त कर सकती है. बीते तीन साल में कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन से भारतीय सिनेमाघरों के हालात बदल चुके हैं. लंबे समय बाद लोग किसी बिग बजट हॉलीवुड फिल्म का मजा सिनेमाघरों में लेने के लिए दौड़ेंगे.
'अवतार- द वे ऑफ वाटर' की एडवांस बुकिंग
'अवतार- द वे ऑफ वाटर' की एडवांस बुकिंग में हुई कमाई के आंकडे़ फिल्म के हिट होने के संकेत दे रहे हैं. फिल्म एनालिस्ट का अनुमान है कि भारत में ओपनिंग डे पर 'अवतार- द वे ऑफ वाटर' रिकॉर्डधारी फिल्म एंडगेम का कमाई में बैंड बजा सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने अपनी एडवांस बुकिंग में 16 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है और एडवांस बुकिंग का यह आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है.
भारत में टॉप 10 हॉलीवुड फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन
एवेंजर्स एंडगेम- 53.10 करोड़
स्पाइडरमैन नो वे होम- 32.67 करोड़
एवेंजर्स इनफिनिटी वार- 31.30 करोड़
डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस- 28.35 करोड़