दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Avatar-2 Day 7 : भारत में थम रही 'अवतार-2' की कमाई!, ये है हफ्तेभर का कलेक्शन - अवतार द वे ऑफ वॉटर

Avatar The Way of Water Box Office Collection Day 7: भारत में अवतार-2 की कमाई दिन ब दिन कम होती जा रही है. फिल्म हफ्तेभर में सिर्फ इतना कलेक्शन कर पाई है.

Avatar 2
अवतार 2

By

Published : Dec 23, 2022, 1:54 PM IST

Updated : Dec 23, 2022, 5:45 PM IST

हैदराबाद : दुनियाभर में जोरों-शोरों से रिलीज हुई हॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर जेम्स कैमरून निर्देशित फिल्म 'अवतार- द वे ऑफ वॉटर' का हफ्तेभर का भारत समेत वर्ल्डवाइड कलेक्शन सामने आ गया है. भारत में फिल्म चार हजार स्क्रीन पर चल रही है. फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई का आंकड़ा 5 हजार करोड़ के करीब जा पहुंचा है, लेकिन 16 दिसंबर को दुनियाभर में रिलीज हुई इस फिल्म का इंडियन बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कम होता जा रहा है. यह हम नहीं कह रहे हैं. दरअसल, शुरुआती तीन दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने के बाद फिल्म के अगले चार दिनों का कलेक्शन उम्मीद से कम है.

भारत में गिर रही अवतार-2 की कमाई?

जेम्स कैमरून की इस जादूई फिल्म 'अवतार-2' ने भारत में ओपनिंग डे पर 41 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म ने दूसरे दिन (शनिवार) को 42 करोड़, तीसरे दिन (रविवार) 46 करोड़, चौथे दिन (सोमवार) 20 करोड़ और पांचवें दिन (मंगलवार) भारत में 16 करोड़, छठें दिन 15 करोड़ और अब सातवें दिन फिल्म ने 13.50 करोड़ रुपये की नेट कमाई की है. इससे फिल्म का भारत में नेट कलेक्शन 193.30 करोड़ रुपये का हो गया है और फिल्म 200 करोड़ के करीब है. हफ्तेभर की कमाई बता रही है कि पहले दिन से फिल्म 'अवतार-2' की सातवें दिन की कमाई तीन गुना कम हो गई है. उम्मीद जताई जा रही थी कि फिल्म हफ्तेभर में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

फिल्म लीड किरदार निभाने वाले एक्टर सैम वर्थिंगटन

वर्ल्डवाइड कलेक्शन कितना हुआ?

हालांकि, भारत में फिल्म की कमाई दिन ब दिन गिर रही हैं, लेकिन फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 5 हजार करोड़ के करीब पहुंच चुका है. फिल्म ने अपने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 4960 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. फिल्म भारत से बाहर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

फिल्म सर्कस

बॉलीवुड फिल्म 'सर्कस' से मिलेगा फायदा?

बता दें, शुक्रवार (23 दिसंबर) को बॉलीवुड के एक्शन डायरेक्टर रोहित शेट्टी की मच अवेटेड फिल्म 'सर्कस' रिलीज हो गई है. रणवीर सिंह, पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडिस समेत 19 कॉमेडी कलाकारों से भरी पड़ी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है. मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म को आउटडेटेड बताते हुए सिर्फ दो स्टार दिए हैं.

फिल्म अवतार 2 की लीड एक्ट्रेस नेतिरी

ऐसे में फिल्म 'सर्कस' की पूअर रेटिंग देख दर्शक 'अवतार-2' को देखने के लिए दौड़ेंगे. बता दें, 'अवतार-2' के सातवें दिन की कम कमाई का कारण 'सर्कस' रही है, क्योंकि 'सर्कस' के रिलीज होने से 'अवतार-2' के दर्शक 'सर्कस' की ओर मुड़ गए.

फिल्म अवतार 2 का एक सीन

क्रिसमस डे पर हो सकता है कमाल?

दूसरे वीकेंड पर 'अवतार-2' की कमाई वर्ल्डवाइड स्तर पर बड़ा कमाल कर सकती है, क्योंकि क्रिसमस डे के मौके पर दर्शक फिल्म को देखने के लिए दौड़ेंगे, हालांकि भारत में इस मौके पर फिल्म को लेकर क्या लहर दिखेगी कहना मुश्किल है, क्योंकि फिल्म का हफ्तेभर का कलेक्शन 200 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाया है.

Last Updated : Dec 23, 2022, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details