हैदराबाद : दुनियाभर में जोरों-शोरों से रिलीज हुई हॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर जेम्स कैमरून निर्देशित फिल्म 'अवतार- द वे ऑफ वॉटर' का हफ्तेभर का भारत समेत वर्ल्डवाइड कलेक्शन सामने आ गया है. भारत में फिल्म चार हजार स्क्रीन पर चल रही है. फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई का आंकड़ा 5 हजार करोड़ के करीब जा पहुंचा है, लेकिन 16 दिसंबर को दुनियाभर में रिलीज हुई इस फिल्म का इंडियन बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कम होता जा रहा है. यह हम नहीं कह रहे हैं. दरअसल, शुरुआती तीन दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने के बाद फिल्म के अगले चार दिनों का कलेक्शन उम्मीद से कम है.
भारत में गिर रही अवतार-2 की कमाई?
जेम्स कैमरून की इस जादूई फिल्म 'अवतार-2' ने भारत में ओपनिंग डे पर 41 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म ने दूसरे दिन (शनिवार) को 42 करोड़, तीसरे दिन (रविवार) 46 करोड़, चौथे दिन (सोमवार) 20 करोड़ और पांचवें दिन (मंगलवार) भारत में 16 करोड़, छठें दिन 15 करोड़ और अब सातवें दिन फिल्म ने 13.50 करोड़ रुपये की नेट कमाई की है. इससे फिल्म का भारत में नेट कलेक्शन 193.30 करोड़ रुपये का हो गया है और फिल्म 200 करोड़ के करीब है. हफ्तेभर की कमाई बता रही है कि पहले दिन से फिल्म 'अवतार-2' की सातवें दिन की कमाई तीन गुना कम हो गई है. उम्मीद जताई जा रही थी कि फिल्म हफ्तेभर में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
वर्ल्डवाइड कलेक्शन कितना हुआ?
हालांकि, भारत में फिल्म की कमाई दिन ब दिन गिर रही हैं, लेकिन फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 5 हजार करोड़ के करीब पहुंच चुका है. फिल्म ने अपने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 4960 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. फिल्म भारत से बाहर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है.