हैदराबाद: Avatar- The Way of Water Collection Day 5: सिनेमैटिक दुनिया की जादुई फिल्म 'अवतार- द वे ऑफ वाटर' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के पांचवें दिन भी रफ्तार पकड़े हुए है. फिल्म अपनी रिलीज के छठवें दिन में चल रही है और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अंधाधुंध कमाई कर रही है. फिल्म का भारत में कुल कलेक्शन 150 करोड़ के पार जा चुका है और फिल्म अपने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में पूरे बजट (2900 करोड़) से ऊपर एक हजार करोड़ रुपये कमा चुकी है. इतना ही नहीं फिल्म ने महज पांच दिनों में साउथ की मेगाब्लॉकबस्टर फिल्में 'केजीएफ-2' और 'आरआरआर' समेत साउथ की इन पांच फिल्मों के कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन से भी ज्यादा की कमाई कर ली है. आइए जानते हैं भारत और दुनियाभर में कितना रहा 'अवतार-2' का पांचवें दिन का कलेक्शन.
13 साल बाद भी चला जेम्स कैमरून का जादू
वाकई में 13 साल बाद भी जेम्स कैमरून ने अपनी फिल्म से कमाल कर दिया है. साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म 'अवतार' का दूसरा पार्ट 'अवतार- द वे ऑफ वाटर' भी बॉक्स ऑफिस पर आते ही छा गई है और छप्पर फाड़ कमाई कर रही है. करोड़ों रुपये की तकनीक, साइंटिफिक और अकल्पनीय सोच से तैयार हुई इस फिल्म का कोई तोड़ नजर नहीं आ रहा है.
भारत में फिल्म की कमाई कितनी?
तकरीबन 2900 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनकर तैयार हुई, इस साइंस-फिक्शन जादूई फिल्म 'अवतार-2' ने भारत में रिलीज होते ही ओपनिंग डे पर 41 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म ने दूसरे दिन (शनिवार) को 42 करोड़, तीसरे दिन (रविवार) 46 करोड़, चौथे दिन (सोमवार) 20 करोड़ और पांचवें दिन (मंगलवार) भारत में 16 करोड़ रुपये की नेट कमाई की है. फिल्म ने पांच दिन में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 165 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिया है. उम्मीद है छठवें दिन भारत में 'अवतार-2' बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. बता दें, भारत में फिल्म 4 हजार थिएटर्स में लगी हुई है.
'अवतार-2' की 5 दिन की कमाई साउथ की इन 5 सुपरहिट फिल्मों से ज्यादा
बॉक्स ऑफिस पर 'अवतार-2' की आंधी में मौजूदा साल में रिलीज हुई साउथ फिल्म इंडस्ट्री की टॉप 5 फिल्में भी उड़ गई हैं. 'अवतार-2' ने पांच दिनों में वर्ल्डवाइड 3800 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है, जो साउथ ब्लॉकबस्टर फिल्म 'केजीएफ: चैप्टर-2' (1200 करोड़), 'आआरआर' (1170 करोड़), 'पोन्नियन सेल्वन-1' (498.18 करोड़), 'विक्रम' (447 करोड़) और 'कांतारा' (400 करोड़) की कुल कमाई से ज्यादा है. इन पांचों साउथ फिल्मों का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 3700 करोड़ रूपये रहा है.