दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Avatar 2 Twitter Review: रिलीज होते ही छाई जेम्स कैमरून की 'अवतार-2', दर्शक बोले- मास्टरपीस

14 साल के लंबे इंतजार के बाद अवतार: द वे ऑफ वॉटर (Avatar The Way of Water) 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म के शानदार वीएफएक्स और (Avatar 2 Twitter Review) एक अलग दुनिया की सैर करने वाले दर्शक फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर रिव्यू देखने लायक है.

Avatar 2 Twitter Review
अवतार 2 ट्विटर रिव्यू

By

Published : Dec 16, 2022, 8:02 PM IST

मुंबई: हॉलीवुड के ग्रेट फिल्म मेकर-निर्देशक जेम्स कैमरून की साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म 'अवतार' की सीक्वल 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' (Avatar The Way of Water) आज रिलीज हो चुकी है. दुनियाभर में रिलीज हुई फिल्म देश (भारत) के लगभग 4000 थियेटर्स में रिलीज हुई है. समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों और सोशल मीडिया पर अवतार 2 की धूम मच गई है. फिल्म को ट्विटर पर शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. लोगों को फिल्म का वीएफएक्स बेहद पसंद आ रहा है.

सोशल मीडिया पर फिल्म की हो रही जमकर तारीफ
बता दें कि फिल्म सराहना करते हुए किसी ने (Avatar 2 Twitter Review) फिल्म को मास्टरपीस तो किसी ने शानदार कहा है. अवतार पेंडोरा और उसके निवासियों की कहानी के साथ एक अलग दुनिया में ले जाती है. फिल्म में मोशन पिक्चर ने लेटेस्ट वीएफएक्स टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, जो कि दर्शकों को काफी अट्रैक्ट कर रहा है. ट्विटर पर अवतार 2 का रिव्यू शानदार है. लोग धड़ल्ले से ट्विटर पर अपनी मनपसंद फिल्म की क्लिप्स को शेयर कर जमकर तारीफ कर रहे हैं.

शानदार वीएफएक्स के मुरीद हुए दर्शक
अवतार: द वे ऑफ वॉटर भारत भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई, यह फिल्म सुली परिवार - जेक, नेतिरी और उनके बच्चों के जीवन का पता लगाती है. पेंडोरा में लोगों का जीवन तब बाधित हो जाता है, जब स्टीवन लैंग क्वारिच और उनके कबीले ने उनके घर पर हमला किया. अगली कड़ी पारस्परिक संबंधों और परिवार की सुरक्षा पर अधिक केंद्रित है. यह फिल्म अंग्रेजी और हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम समेत 6 अलग-अलग भाषाओं में रिलीज हुई. यह फिल्म 2000 करोड़ रुपये के बजट में बनकर तैयार हुई है.

यह भी पढ़ें:मंगल ग्रह का तो पता नहीं लेकिन अनदेखी दुनिया की सैर जरूर कराएगी 'अवतार-2', इन वजहों से देखें

ABOUT THE AUTHOR

...view details