दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Avatar 2 Box Office Rank: 7वें वीकेंड में भी बॉक्स ऑफिस के टॉप पर रहा अवतार-2 - अवतार 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाली फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने लगातार सातवें वीकेंड में भी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शीर्ष स्थान पर रहा. बॉक्स ऑफिस मोजो के अनुसार, शुक्रवार से रविवार तक फिल्म ने अमेरिका में अनुमानित 15.7 मिलियन डॉलर की कमाई की.

Avatar-2 (File Photo- Social Media)
अवतार-2 (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)

By

Published : Jan 30, 2023, 9:14 PM IST

मुंबई:जेम्स कैमरून की फिल्म ब्लॉकबस्टर सीक्वल 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' 46 दिन पहले रिलीज होने के बावजूद भी बॉक्स-ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाने में कामयाब रही है. 16 दिसंबर, 2022 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' लगातार सातवें सप्ताह के अंत में वैश्विक बॉक्स-ऑफिस पर शीर्ष पर रही. फिल्म ने शुक्रवार और रविवार के बीच 3,600 उत्तरी अमेरिकी सिनेमाघरों से 15.7 मिलियन डॉलर की कमाई की है. 'अवतार 2' ने अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 620 मिलियन डॉलर और वैश्विक स्तर पर 2.117 बिलियन डॉलर की कमाई की है.

बता दें कि बीते शुक्रवार (27 जनवरी) को फिल्म ने 2.071 बिलियन डॉलर की कमाई करने वाली फिल्म 'स्टार वॉर्स: द फोर्स अवेकेंस' का रिकॉर्ड तोड़ा और इतिहास में चौथी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई. वैराइटी की रिपोर्ट के अनुसार, बॉक्स ऑफिस पर टॉप 4 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से कैमरून की तीन फिल्म शामिल हैं. ऑल टाइम टॉप अर्नर की लिस्ट में 'अवतार' (2.92 बिलियन अमरीकी डॉलर), 'एवेंजर्स: एंडगेम' (2.79 बिलियन अमरीकी डॉलर), और 'टाइटैनिक' (2.2 बिलियन अमरीकी डॉलर) को 'द वे ऑफ़ वॉटर' से ऊपर स्थान दिया गया है.'

बता दें कि फिल्म ने दो हफ्ते में ही सबसे तेज 1 बिलियन डॉलर (8 हजार करोड़ रुपये) कमाने वाली पहली फिल्म बनी गई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 8300 करोड़ रुपये की कमाई कर अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड कर लिया था. वहीं सातवें सप्ताह के अंत तक में फिल्म ने 2.117 बिलियन डॉलर की कमाई करते हुए वैश्विक बॉक्स ऑफिस के टॉप पर बनी हुई है.

वीकेंड बॉक्स ऑफिस टॉप 10 - 27 जनवरी से 29 (अनुमानित)

1. अवतार-2 (सप्ताह 7) - 15.7 मिलियन डॉलर

2. पूस इन बूट्स: द लास्ट विश (सप्ताह 6) - 10.6 मिलियन डॉलर

3. A Man Called Otto (सप्ताह 5) - 6.8 मिलियन डॉलर

4. M3GAN (4 सप्ताह) — 6.4 मिलियन डॉलर

5. पठान (सप्ताह 1) - 5.9 मिलियन डॉलर

6. मिसिंग (सप्ताह 2) - 5.7 मिलियन डॉलर

7. विमान (सप्ताह 3) - 3.8 मिलियन डॉलर

8. इन्फिनिटी पूल (सप्ताह 1) - 2.7 मिलियन डॉलर

9. लेफ्ट बिहाइंड: राइज ऑफ द एंटीक्रिस्ट (सप्ताह 1) - 2.4 मिलियन डॉलर

10. द वांडरिंग अर्थ II (सप्ताह 2) - 1.4 मिलियन डॉलर

भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बना अवतार-2
अवतार- द वे ऑफ वॉटर' का जादू भारत में इस कदर देखा जा रहा है कि यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म साबित हुई है. इससे पहले 'एवेंजर्स एंडगेम' 367 करोड़ रुपये की कमाई कर भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी हुई थी, लेकिन अवतार-2 इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 368 करोड़ रुपये की कमाई कर इस फिल्म को पीछे छोड़ खुद नंबर एक पर आ गई है.

ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, भारत में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने ओपनिंग डे पर तकरीबन 41 करोड़ रुपये से ज्यादा बटोरे थें. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' की पहले दिन पूरे भारत में कुल 4,41,960 टिकट बिकी. फिल्म 'स्पाइडर मैन- नो वे होम', 'एवेंजर्स इन्फिनिटी वार' (2018), और 'डॉक्टर स्ट्रेंज' को पछाड़ा था. वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने 44 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया. तीसरे फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया है. यानी फिल्म ने मात्र तीन में दिन में 130 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है.

यह भी पढ़ें:Avatar 2 Collection : 38वें दिन भी 'अवतार-2' का जलवा कायम, कमाई 2 बिलियन डॉलर के पार, इस फिल्म को पछाड़ रचा इतिहास

ABOUT THE AUTHOR

...view details