दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Avatar 2 India Box Office: 'एवेंजर्स एंडगेम' को पछाड़ भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बनी अवतार 2 - james cameron movie

फिल्म 'एवेंजर्स: एंडगेम' को पछाड़ने के बाद जेम्स कैमरन की फिल्म अवतार: द वे ऑफ वॉटर ने भारत में सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाली फिल्म बन गई है. इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 368.20 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.

Avatar 2 poster (File photo- Social media)
अवतार 2 पोस्टर (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)

By

Published : Jan 22, 2023, 11:04 AM IST

मुंबई:'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस कर रही है. अवतार 2 अब भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन गई है. इस साइंस फिक्शन फिल्म ने 'एवेंजर्स: एंडगेम' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बता दें कि भारत में इस फिल्म की ओपनिंग 40.50 करोड़ रुपये के साथ हुई थी. अवतार 2 अभी तक थिएटर्स में तहलका मचाए हुए है.

जेम्स कैमरन की फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 368.20 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. जबकि 'एवेंजर्स एंडगेम' ने भारत में 367 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने गुरुवार को ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है. इस रिकॉर्ड के बारे में तरण ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'अवतार 2 ने इतिहास रच दिया है. अवतार 2 ने एवेंजर्स एंडगेम के लाइफटाइम बिजनेस को पछाड़ते हुए भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बनकर उभरी है.'

तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, अवतार 2 ने 368.20 करोड़ एनबीओसी (कनाडा का राष्ट्रीय बैले) और एवेंजर्स एंडगेम ने 367 करोड़ रुपये एनबीओसी का बिजनेस किया है. सप्ताह के अनुसार, अवतार 2 ने पहले सप्ताह 182.90 करोड़ रुपये, दूसरे सप्ताह 98.49 करोड़ रुपये, तीसरे सप्ताह 54.53 करोड़, रुपये, चौथा सप्ताह 21.53 करोड़ रुपये, पांचवा सप्ताह 9.45 करोड़ रुपये और छठवां सप्ताह (शुक्रवार तक) 1.30 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तर फिल्म ने कुल 368.20 करोड़ एनबीओसी का बिजनेस किया है. अमेरिका के एक एंटरटेनमेंट पोर्टल रिपोर्ट के अनुसार, 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने 2022 के अंत तक वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 1 बिलियन अमरीकी डॉलर का आंकड़ा पार किया था. फिल्म ने यह कारनामा सिर्फ 14 दिन में करके दिखाया था.

अवतार अगली कड़ी के रूप में रिलीज हुआ अवतार-2
जेम्स कैमरून कनाडा मूल के ऐसे डायरेक्टर हैं, जिन्हें 70 साल की उम्र में भी कम नहीं आंका जा सकता है. उन्हें एक फिल्म बनाने में एक दशक से ज्यादा का समय लग जाता है. अवतार द वे ऑफ वॉटर जो 13 साल बाद ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर अवतार (All Time Blockbuster) की अगली कड़ी के रूप में रिलीज किया गया था.

यह भी पढ़ें:'अवतार 2' ने भारत में रचा इतिहास, 'एवेंजर्स: एंडगेम' को ऐसे पछाड़ बनी हॉलीवुड की नंबर 1 फिल्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details