हैदराबाद :हॉलीवुड की जादुई फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने दुनियाभर के सिनेमाघरों में 10 दिनों का सफर पूरा कर लिया है. फिल्म 'अवतार-2' वर्ल्डवाइड कमाई में रिकॉर्ड की ओर जा रही है. वहीं, भारत में भी फिल्म ने 10 दिनों में मोटा कलेक्शन कर लिया है. 'अवतार-2' के आस-पास और इसके बाद रिलीज होने वाली देश और दुनिया की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पानी भी नहीं मांग रही हैं. ऐसे में जानेंगे बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बरकरार रखने वाली 'अवतार-2' ने अपने 10 दिनों के सफर में भारत समेत दुनियाभर में अपनी कमाई में कितने रुपये जोड़ लिए हैं.
भारत में अवतार-2 का 10 दिन का कलेक्शन?
जेम्स कैमरून की धमाकेदार फिल्म 'अवतार-2' ने भारत में ओपनिंग डे पर 41 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म ने दूसरे दिन (शनिवार) को 42 करोड़, तीसरे दिन (रविवार) 46 करोड़, चौथे दिन (सोमवार) 20 करोड़ और पांचवें दिन (मंगलवार) भारत में 16 करोड़, छठें दिन 15 करोड़ और अब सातवें दिन फिल्म ने 13.50 करोड़ रुपये की नेट कमाई की थी. अब फिल्म की कमाई का 10 दिनों का आंकड़ा आ गया है. फिल्म ने भारत में अब 10 दिनों में 250 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने भारत में बीते शुक्रवार को 13 करोड़, शनिवार को 21 करोड़ और रविवार को (क्रिसमस डे वाले दिन) 25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.
300 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म
बता दें, भारत में 'अवतार-2' के लिए आने वाला सप्ताह फायदे का सौदा हो सकता है. क्योंकि चार दिन बाद नया साल 2023 लग रहा है और ऐसे में लोग इन्जॉय करने के लिए फिल्म देखने का प्लान बना सकते हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि फिल्म अपना अपना दूसरा हफ्ता निपटाने तक 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा आसानी से छू सकती है. देखा जाए तो पहले वीकेंड के मुकाबले, दूसरे वीकेंड में अवतार-2 की कमाई में लगभग 50 फीसदी की गिरावट ही दर्ज हुई है, जोकि फिल्म के लिए पॉजिटिविटी के संकेत दे रही है.
10 दिनों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन ?
अवतार-2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन पहले ही दिन से उछाल मार रहा है. फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 7 हजार करोड़ के पार जा चुका है. फिल्म ने पहले हफ्ते में अपने वर्ल्डवाइड कलेक्शन 5 हजार करोड़ रुपये जोड़े थे.
अवतार-2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Sacnilk की रिपोर्ट)