हैदराबाद : हॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर जेम्स कैमरून के निर्देशन में बनी फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' बीती 16 दिसंबर से भारत में रिलीज हो चुकी है. भारतीय दर्शकों में फिल्म को लेकर खास क्रेज है. ऐसे में ओपनिंग डे पर फिल्म 'अवतार-2' को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म पहले दिन ही सिनेमाघरों में छा गई है, लेकिन फिल्म से जो रिकॉर्डतोड़ उम्मीद की जा रही थी, उस पर यह खरी नहीं उतर पाई है. फिल्म 'अवतार-2' हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' और साउथ सिनेमा की मेगाब्लॉक्टर फिल्म केजीएफ-2 के ओपनिंग डे कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रही है. आइए जानते हैं ओपनिंग डे पर 'अवतार-2' ने बॉक्स ऑफिस पर कितने रुपये का कलेक्शन किया और साथ ही जानेंगे कि 'एवेंजर्स एंडगेम' और 'केजीएफ-2' की ओपनिंग डे कमाई से कितना पीछे रह गई फिल्म?
दर्शकों ने किया 13 साल इंतजार
दर्शकों को 'अवतार' (2009) के सीक्वल के लिए 13 साल का इंतजार करना पड़ा. भारत में 'अवतार-2' देशभर की 3800 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है, जिसके रोजाना 17 हजार शोज चलने वाले हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंग में भी बड़ा इजाफा हुआ है. अब 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' की पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट आ गई है. तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, भारत में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने ओपनिंग डे पर तकरीबन 41 करोड़ रुपये से ज्यादा बटोरे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' की पहले दिन पूरे भारत में कुल 4,41,960 टिकट बिकी हैं.
नई तोड़ पाई 'केजीएफ-2 और 'एवेंजर्स एंडगेम' का रिकॉर्ड
'अवतार: द वे ऑफ वाटर' का लंबा इंतजार और भारत में फिल्म को लेकर क्रेज से पता चल रहा था कि फिल्म 'अवतार-2' ओपनिंग डे पर भारत में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली मार्वल स्टूडियो की हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' का रिकॉर्ड धराशयी कर देगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. बता दें, 'एवेंजर्स एंडगेम' ने भारत में ओपनिंग डे पर 53 करोड़ की कमाई की थी. वहीं, रॉकिंग स्टार यश स्टारर फिल्म 'केजीएफ-2' ने बॉक्स ऑफिस पर इस साल ओपनिंग डे पर 53.95 करोड़ रुपये बटोरे थे.
इन हॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ा
'अवतार -2' भले ही ओपनिंग डे पर 'एवेंजर्स एंडगेम' की कमाई का रिकॉर्ड ना तोड़ पाई हो, लेकिन साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'स्पाइडर मैन- नो वे होम', 'एवेंजर्स इन्फिनिटी वार' (2018), और इस साल रिलीज हुई दिग्गज डायेक्टर स्कॉट डेरेक्शन की फिल्म 'डॉक्टर स्ट्रेंज' को ओपनिंग डे की कमाई में जरूर पछाड़ दिया है.
भारत में बड़ी ओपनिंग वाली हॉलीवुड फिल्में
एवेंजर्स एंडगेम (53.10 करोड़)
अवतार: द वे ऑफ वाटर (41 करोड़)
स्पाइडर मैन- नो वे होम (32.67 करोड़)