दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Atlee : 'जवान' के डायरेक्टर ने किया 5 महीने की बेटी के नाम का खुलासा, शाहरुख खान से कुछ ऐसा है सीधा कनेक्शन - एटली शाहरुख

Atlee : शाहरुख खान की अपकमिंग एक्शन-सस्पेंस-थ्रिलर-ड्रामा फिल्म 'जवान' के डायरेक्टर एटली ने अपनी नन्हीं परी की पहली झलक फैंस को दिखला दी है. साथ ही अपने लाडली के नाम का भी खुलासा किया है, जो शाहरुख खान से कुछ ऐसे कनेक्टेड है.

Atlee
शाहरुख खान

By

Published : May 8, 2023, 10:34 AM IST

Updated : May 8, 2023, 11:04 AM IST

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के नौजवान डायरेक्टर अरुण कुमार उर्फ एटली अपनी अपकमिंग फिल्म 'जवान' से खूब चर्चा में हैं. पहली बार वह बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को अपनी फिल्म में कास्ट कर खुश हैं. हाल ही में इस फिल्म की नई रिलीज डेट का खुलासा किया गया है. अब एटली एक बार फिर सुर्खियों में हैं. गौरतलब है कि बीते कुछ समय पहले एटली एक बेटी के पिता बने थे. अब एटली ने अपनी बेटी की पहली झलक अपने फैंस को दिखलाई है. इतना ही नहीं एटली ने अपनी बेटी का नाम भी अपने फैंस को बताया है. खास बात यह है कि एटली की बेटी के नाम का कनेक्शन शाहरुख खान से बिल्कुल सीधा है.

एटली ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में पत्नी प्रिया एटली और बेटी संग अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में वह मुंबई के सिद्धिविनायाक मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. यहां से अपनी खूबसूरत और छोटी सी फैमिली की तस्वीर शेयर कर एटली ने बेटी के नाम का भी खुलासा किया है. एटली ने लिखा है, हां मेरी बेटी का नाम मीर है, और अपने बेटी के नाम का खुलाास कर मैं बेहद खुश हूं'.

एटली ने अपनी पोस्ट के पोस्ट पर यह पोस्ट किया है. अब इस पोस्ट पर साउथ फिल्म इंडस्ट्री सेलेब्स एटली को बधाई दे रहे हैं. साउथ सुपरस्टार लेडी सामंथा रुथ प्रभु ने इस पोस्ट पर डार्लिंग बधाई हो लिखा है. वहीं, काजल अग्रवाल ने लिखा है, आप तीनों को बधाई और बेटी मीर को मेरा प्यारा सा हग'. बता दें, सेलेब्स और फैंस को मिलाकर 3 लाख से ज्यादा फैंस ने एटली के इस खूबसूरत फैमिली पोस्ट को लाइक किया है.

शाहरुख खान से कैसे है नाम का कनेक्शन?

बता दें, शाहरुख खान के पिता का नाम मीर ताज मोहम्मद था. वहीं, शाहरुख एक मीर नाम का फाउंडेशन भी चलाते हैं. फिल्म जवान की बात करें तो हाल ही में शाहरुख खान ने बताया है कि यह फिल्म इस साल 7 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. इससे पहले यह फिल्म 2 जून को रिलीज होनी थी.

ये भी पढे़ं : Jawan : शाहरुख खान की 'जवान' से संजय दत्त का साउथ इंडियन लुक LEAK, शर्ट-लुंगी में क्या लग रहे 'बाबा'

Last Updated : May 8, 2023, 11:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details