हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के नौजवान डायरेक्टर अरुण कुमार उर्फ एटली ने अपनी पहली पैन इंडिया फिल्म 'जवान' से इंडियन सिनेमा में तहलका मचा दिया है. यह पहली बार है, जब एटली शाहरुख खान जैसे बॉलीवुड स्टार्स संग अपनी पहली हिंदी फिल्म डायरेक्ट की है. एटली अपनी एक्शन-थ्रिलर और उसमें इमोशन-ड्रामा फिल्म के लिए मशहूर हैं. एटली के करियर की फिल्म 'जवान' पांचवीं फिल्म है और एटली के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म भी 'जवान' ही है. हिंदी बेल्ट में बिग ओपनिंग करने वाली फिल्म 'जवान' से उनके नाम यह बड़ा रिकॉर्ड सदियों तक कायम रहने वाला है.
बता दें, फिल्म जवान ने पहले ही दिन 75 करोड़ का बिजनेस किया है और वर्ल्डवाइड 150 करोड़ रुपये बटोरे हैं. वहीं, जवान के डायरेक्टर एटली की खुशी सातवें आसमान पर है. बता दें, फिल्म जवान बनाने के लिए एटली को बतौर फीस शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने 30 करोड़ रुपये दिए हैं. फिल्म जवान की प्रोड्यूस गौरी खान ही हैं.