मुंबई :मशहूर पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम के घर रमजान 2023 शुरू होते ही अल्लाह ने खूबसूरत तोहफा भेजा है. दरअसल, आतिफ असलम के घर 23 मार्च को किलकारी गूंजी है. सिंगर की पत्नी सराह असलम ने एक फूल सी बेटी को जन्म दिया है. इस गुडन्यूज को सिंगर ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है और अपने चाहने वालों से बेटी के लिए आशीर्वाद मांगा है. आतिफ ने अपनी परी की तस्वीर भी इस गुडन्यूज पोस्ट में शेयर की है. आतिफ असलम तीसरी बार पिता बन हैं. आतिफ ने साल 2013 में सराह से शादी रचाई थी. इस शादी से कपल को पहले ही दो बच्चे हैं और अब रमजान महीने में कपल के घर अल्लाह का रहम हुआ है.
आतिफ ने फैंस को कहा रमजान मुबारक
बता दें, आतिफ ने बेटी की तस्वीर शेयर कर लिखा है, 'आखिरकार इंतजार खत्म हुआ और हमारे घर एक रानी ने जन्म लिया, बेबी और सराह दोनों ही ठीक हैं, कृप्या अपनी दुआओं में रखना मेरी बेटी हलीमा असलम की ओर से रमजान मुबारक'.