दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Atif Aslam : रमजान महीने में पिता बने पाक सिंगर आतिफ असलम, पत्नी ने दिया बेटी हलीमा को जन्म - आतिफ असलम पत्नी

रमजान के पावन महीने में पाक सिंगर आतिफ असलम के घर एक नन्हीं परी ने जन्म लिया है. सिंगर ने यह गुडन्यूज सोशल मीडिया पर अपने फैंस को खुद दी है. साथ ही बेटी की एक तस्वीर भी शेयर की है.

Atif Aslam
रमजान के महीने

By

Published : Mar 23, 2023, 1:35 PM IST

Updated : Mar 23, 2023, 1:56 PM IST

मुंबई :मशहूर पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम के घर रमजान 2023 शुरू होते ही अल्लाह ने खूबसूरत तोहफा भेजा है. दरअसल, आतिफ असलम के घर 23 मार्च को किलकारी गूंजी है. सिंगर की पत्नी सराह असलम ने एक फूल सी बेटी को जन्म दिया है. इस गुडन्यूज को सिंगर ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है और अपने चाहने वालों से बेटी के लिए आशीर्वाद मांगा है. आतिफ ने अपनी परी की तस्वीर भी इस गुडन्यूज पोस्ट में शेयर की है. आतिफ असलम तीसरी बार पिता बन हैं. आतिफ ने साल 2013 में सराह से शादी रचाई थी. इस शादी से कपल को पहले ही दो बच्चे हैं और अब रमजान महीने में कपल के घर अल्लाह का रहम हुआ है.

आतिफ ने फैंस को कहा रमजान मुबारक

बता दें, आतिफ ने बेटी की तस्वीर शेयर कर लिखा है, 'आखिरकार इंतजार खत्म हुआ और हमारे घर एक रानी ने जन्म लिया, बेबी और सराह दोनों ही ठीक हैं, कृप्या अपनी दुआओं में रखना मेरी बेटी हलीमा असलम की ओर से रमजान मुबारक'.

अब आतिफ के इस गुडन्यूज पोस्ट पर पाक सेलेब्स और फैंस उन्हें भर-भरकर बधाई दे रहे हैं और रमजान की भी मुबारकबाद दे रहे हैं. वहीं, बॉलीवुड सिंगर और आतित असलम जैसी आवाज वाले स्टेबिन बेन ने भी आतिफ असलम को बेटी होने पर बधाई दी है. वहीं, सिंगर के ज्यादातर फैंस ने इस गुडन्यूज पोस्ट पर 'माशाल्लाह' लिखकर रेड हार्ट इमोजी छोड़े हैं.

वहीं, आतिफ असलम के घर में रमजान महीने की शानो-शौकत और भी ज्यादा बढ़ गई है और पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. बता दें, आतिफ असलम बीते चार साल बॉलीवुड गानों से दूर हैं. साल 2019 में हुए पुलवामा अटैक के बाद से पाक कलाकारों के भारत में आने पर पाबंदी लगा दी है.

ये भी पढे़ं : Live Concert In Dubai : आतिफ असलम दुबई में फिरदौस आर्केस्ट्रा के लाइव कॉन्सर्ट में करेंगे परफॉर्म

Last Updated : Mar 23, 2023, 1:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details