मुंबई :बॉलीवुड स्टार्स अपनी आलीशान और शाही शादियों के लिए मशहूर हैं. जहां, एक्ट्रेस अपने वेडिंग कॉस्ट्यूम पर करोड़ों खर्च करने से पहले एक बार भी नहीं सोचती हैं, तो वहीं स्टार दूल्हा भी यार-दोस्त और खास लोगों के लिए रिसेप्शन पर लाखों-करोड़ों रुपये चुटकी में खर्च कर देते हैं. इसका ताजा उदाहरण है अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी. बीती 23 जनवरी को अथिया-राहुल ने एक-दूजे का हाथ हमेशा के लिए थाम लिया है. शादी के बाद अथिया ने खूबसरत तस्वीरें शेयर की हैं. अथिया ने अपनी शादी में खूबसूरत लहंगा डिजाइन करवाकर पहना था, जिसे बनने में 10 हजार घंटे का समय लगा था. आइए जानते हैं ऐसा क्या है इस लहंगे में जो 10 हजार घंटों में बनकर तैयार हुआ था.
किसने तैयार किया अथिया शेट्टी का लहंगा
शादी पर अथिया और राहुल की जोड़ी बेहद खूबसूरत दिखी और कपल ने मैचिंग वेडिंग कॉस्ट्यूम पहना था. अथिया और राहुल से किसी की नजर नहीं हट रही थी. बता दें, अथिया ने अपनी शादी में लाइट पिंक रंग का लहंगा पहना था, जिसे फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया था. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस लहंगे को तैयार करने में 416 दिनों यानि एक साल से भी ऊपर का समय लगा था.
ऐसी क्या खास बात है अथिया शेट्टी के लहंगे में?
बता दें, इस लहंगे का प्राइज तो अभी सामने नहीं आया है, लेकिन इसे ट्रेडिशनल लुक से थोड़ा हटकर तैयार किया गया था. लहंगा पेस्टल रंग का था और इस पर चिकनकारी वर्क, जाली और जरदौजी वर्क था. अनामिका ने एक पॉपुलर मैग्जीन को दिए एक इंटरव्यू में अथिया के वेडिंग लहंगे की खासियत गिनाई है. बता दें, यह पूरा लहंगा हैंडमेड यानि बिना मशीन के तैयार किया गया था. घूंघट और दुपट्टा सिल्क ऑर्गेंजा से कवर किया गया. इस लहंगे में कैनकैन का भी इस्तेमाल नहीं किया गया है, जो कि लहंगे को ब्रॉड करने के लिए लगाई जाती है. वहीं, दूल्हे राजा केएल राहुल की शेरवानी अथिया शेट्टी के लहंगे को ध्यान में रखकर तैयार की गई थी.