दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Athiya Shetty Spotted After Wedding: आथिया को ये क्या हुआ, 'न गले में मंगलसूत्र, न माथे पर सिंदूर' - Athiya Shetty first photo After Wedding

भारतीय स्टार क्रिकेटर केएल राहुल के साथ शादी रचाने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी की पहली तस्वीर सामने आई है. दरअसल अथिया बांद्रा के एक सैलून में गई थीं, जहां से बाहर निकलते वक्त वह स्पॉट हुई.

Athiya Shetty (File Photo- Social Media)
अथिया शेट्टी (फाइल फोटो- सोशल मीडिया

By

Published : Jan 29, 2023, 12:51 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी ने 23 जनवरी 2023 को अपनी बेटी अथिया शेट्टी की शादी भारतीय स्टार क्रिकेटर केएल राहुल से कराई. दोनों की शादी खंडाला के फॉर्महाउस में हुई थी, जिसमें कई बॉलीवुड सितारे और स्टार क्रिकेटर्स शामिल हुए. अथिया और राहुल की शादी की कई फोटो और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. वहीं, शादी के पवित्र बंधन में बंधने के बाद अथिया पहली तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह सिंपल लुक में नजर आ रही हैं.

दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी बांद्रा में सैलून के बाहर स्पॉट हुईं. पैपराजी ने अथिया को फोटो के लिए रोका, लेकिन अथिया वहां नहीं रूकीं. इसके बाद पैपराजी ने उन्हें शादी की बधाई दी, जिसके रिप्लाई में अथिया ने पैपराजी को थैंक्यू बोला.

शादी के बाद सैलून के बाहर स्पॉट हुईं अथिया शेट्टी (फोटो- सोशल मीडिया)

कैजुअल ड्रेस में दिखीं अथिया
बता दें कि अथिया डेनिम के साथ ढीला व्हाइट चेक शर्ट पहनकर सैलून पहुंची थी. इस ड्रेस पर अथिया का लुक काफी सिंपल था. वहीं, नई नवेली दुल्हन के हाथ में अभी भी मेंहदी रची हुई थी. इस दौरान अथिया बिना सिंदूर और मंगलसूत्र में दिखीं, जिसे देखकर कुछ लोग शॉक्ड हुए.

हल्दी की रस्मों के बाद अथिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्री-वेडिंग की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें अथिया गोल्डन साड़ी-पिंक ब्लाउज के साथ हैवी ज्वेलरी में नजर आ रही हैं. वहीं, दूसरी में तस्वीर में अथिया की मां माना शेट्टी सिंपल लुक में शादी की रस्में पूरी करती दिखाई पड़ रही हैं. इन तस्वीरों में अथिया शेट्टी काफी खूबसूरत लग गई हैं. इस पोस्ट पर काफी सारे कमेंट्स आ रहे हैं. अथियां के फैंस उन्हें शादी की खूब सारी बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें:Athiya Rahul Photos : शादी के बाद अथिया शेट्टी ने पति राहुल की बाहों में लिपटे शेयर कीं 'सुखभरी' तस्वीरें, देखें

ABOUT THE AUTHOR

...view details