मुंबई: वानखेड़े स्टेडियम में आज 2 नवंबर को भारत और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप मैच खेला जा रहा है. जिसे देखने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी भी पहुंची हैं. उन्हें स्टेडियम में हसबैंड केएल राहुल को चीयर करते हुए देखा जा सकता है. अथिया को स्टेडियम में अपने भाई के साथ मैच एंजाय करते हुए स्पॉट किया गया.
राहुल ने अथिया को बताया अपना Biggest Supporter
हाल ही में भारत के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल ने अपनी वाइफ अथिया शेट्टी की तारीफ की है. उन्होंने कहा-अथिया ने मुझे हमेशा बेहतर करने के लिए मोटिवेट किया है. उन्होंने मुझे कई मायनों में कंपलीट किया है. उनका सपोर्ट मेरे लिए बहुत मायने रखता है. वो मेरी सबसे बड़ी सपोर्टर हैं और इसके लिए मैं अपने आप को बहुत लकी मानता हूं.