मुंबई:फाइनली मोस्ट अवेटेड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल की शादी संपन्न हो गई है.शादी के बंधन में बंधने के कुछ समय बाद अथिया शेट्टी ने सोशल मीडिया पर अपने शादी की खूबसूरत तस्वीरों की सीरीज शेयर की है, जिसमें उनकी और राहुल की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. शादी के लिए अथिया ने जहां लाइट पिंक कलर के लहंगे को फुल स्लीव वाले ब्लाउज के साथ पेयर किया, वहीं राहुल क्रीम कलर की शेरवानी दुपट्टे के साथ पहने नजर आ रहे हैं. यहां देखिए आथिया और केएल राहुल के शादी की पहली तस्वीरें.
बता दें कि आथिया ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने शादी की तस्वीरें शेयर कर दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखा है. उन्होंने तस्वीरों की सीरीज के साथ लिखा 'आपकी लाइट में मैंने प्यार करना सीखा है...आज, हमारे सबसे प्यारे लोगों के साथ, हमने उस घर में शादी की जिसने हमें अपार खुशी और शांति दी है. आप सभी लोगों का आशीर्वाद चाहिए.’ इंस्टाग्राम हैंडल पर पति और पत्नी के रूप में शेयर्ड तस्वीरों में दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. लहंगे के साथ आथिया ने मैचिंग नेकलेस भी पहना है. साथ ही उनकी माथे पर मांग टीका खूबसूरती में चारचांद लगाती नजर आ रहा है.