मुंबई: भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने सेंचुरी जड़ते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार वापसी की. हाल ही में चोट से उबरने के बाद क्रिकेट में वापसी करने वाले केएल राहुल ने भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप मैच में शतक पूरा किया है. इस शानदार मौके पर क्रिकेटर की पत्नी-एक्ट्रेस अथिया शेट्टी खुशी से झूम उठी हैं और उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दी है.
अथिया शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर अपने पति को चीयरअप करने में देर नहीं लगाई. उन्होंने केएल राहुल के उस शानदार पल की तस्वीरें और वीडियो साझा की और एक इमोनशल कैप्शन के साथ लिखा, 'अंधेरी रात खत्म और अब सूरज उगेगा.तुम सब कुछ हो, आई लव यू.' अथिया के पोस्ट का उनके पिता सुनील शेट्टी, अनिल कपूर, ईशा गुप्ता, टाइगर श्रॉफ, वाणी कपूर, आयुष्मान खुराना समेत अन्य सेलेब्स ने समर्थन किया है.
वहीं, केएल राहुल के ससुर और बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने भी अपने दामाद की तारीफ की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने दामाद की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'एक शानदार परफॉर्मेंस, एक विजयी वापसी. सभी प्रयासों को सशक्त बनाने के लिए ईश्वर का आभारी हूं.' केएल राहुल के साले और एक्टर अहान शेट्टी ने भी उन्हें खूब तारीफ की हैं. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'वापसी हमेशा असफलता से ज्यादा मजबूत होती है.'