मुंबई :बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी ने इकलौती बेटी अथिया शेट्टी का कन्यादान कर जिम्मेदार बाप होने का पूरा फर्ज निभ दिया है. अथिया-राहुल ने बीती 23 जनवरी को सात-फेरे लिए. अथिया-राहुल की शादी 100 खास मेहमानों के बीच हुई. इधर, अब बात चल रही है कि कपल का वेडिंग रिसेप्शन पर कब और कहां होगा. इस पर अथिया के पिता और केएल राहुल के ससुर सुनील शेट्टी ने खुलकर बात की है और बताया है कि अथिया-राहुल का वेडिंग रिसेप्शन कब और कहां होगा.
वेडिंग रिसेप्शन के लिए करना होगा लंबा इंतजार
बता दें, जब सुनील शेट्टी से पैपराजी ने अथिया-राहुल के वेडिंग रिसेप्शन के बारे में पूछा तो एक्टर ने कहा आईपीएल 2023 के बाद. बता दें, IPL 2023 अप्रैल में खेला जाएगा. वहीं, राहुल फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज से मैदान में वापसी करेंगे. इसके बाद अप्रैल में IPL 2023 का आयोजन होगा. अथिया-राहुल का वेडिंग रिसेप्शन मुंबई और बेंगलरु में होगा. बता दें, दोनों परिवार यह रिसेप्शन देंगे.
वेडिंग रिसेप्शन के सवाल पर क्या बोले सुनील शेट्टी