दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Asur 2 Trailer OUT : कलयुग का अंत करने फिर लौटा असुर, क्या अरशद वारसी रोक पाएंगे इसे, देखें ट्रेलर - Asur 2 Web Series Release Date

Asur 2 Web Series Trailer OUT : बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी की वेब-सीरीज 'असुर सीजन 2' का ट्रेलर 26 मई को रिलीज हो चुका है. यहां देखें.

Asur 2 Trailer OUT
बॉलीवुड

By

Published : May 26, 2023, 4:24 PM IST

Updated : May 26, 2023, 5:01 PM IST

मुंबई :अरशद वारसी की मोस्ट पॉपुलर और माइथोलॉजिकल वेब-सीरीज 'असुर' के दूसरे सीजन 'असुर 2' का ट्रेलर आज (26 मई) रिलीज हो चुका है. इस बार असुर अपने और भी ज्यादा खौफनाक और खतरनाक अंदाज में लौटा है. इस बार यह असुर संसार से सारी अच्छाई को मिटाकर कलयुग का अंत करने आया है. अब सीरीज में इंस्पेक्टर धनंजय के किरदार में दिख रहे अरशद वारसी इस त्रासदी को कैसे रोकेंगे यह देखना दिलचस्प होगा. 'असुर' के बाद दर्शकों को इसके दूसरे भाग का बेसब्री से इंतजार था. अब दर्शकों की बेचैनी को कम करते हुए मेकर्स ने इसका ट्रेलर आज रिलीज कर दिया है.

कैसा है सीरीज का ट्रेलर?

सामने सीरीज के ट्रेलर से पता चलता है कि इसकी कहानी में बहुत दम नजर आने वाला है. सीरीज के दूसरे भाग में रहस्य, सस्पेंस और रोंगटे खड़े कर देने वाला थ्रिल देखने को मिल रहा है. ट्रेलर की शुरुआत उसी बच्चे के प्रवचन से होती है, जो दुनिया से सारी नैतिकता और भावनाओं को खत्म करने की बात करता है. इस असुर बालक का सपना कलयुग का अंत करना है, लेकिन अरशद वारसी ऐसा कतई नहीं होने देंगे. कहां, कब, कैसे और कौन-कौन लोग इस असुर के हत्थे चढ़े हैं, इस बात का पता लगाने अरशद अपनी पूरी फौज के साथ निकल चुके हैं.

कब स्ट्रीम होगी सीरीज?

असुर-2 के इंतजार में दर्शकों को ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. यह सीरीज आगामी 1 जून को जियो सिनेमा पर रिलीज होने जा रही है और इसे आप फ्री देख सकते हैं. अरशद वारसी, बरुण सोबती, और रिद्धी डोगरा स्टारर यह सीरीज आपके सिनेप्रेम को जिंदा रखने में बहुत योगदान देगी.

ये भी पढे़ं : अरशद वारसी ने बना ली इतनी जबरदस्त बॉडी, जॉन सीना ने भी शेयर की तस्वीर, देखें

Last Updated : May 26, 2023, 5:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details