मुंबई :अरशद वारसी की मोस्ट पॉपुलर और माइथोलॉजिकल वेब-सीरीज 'असुर' के दूसरे सीजन 'असुर 2' का ट्रेलर आज (26 मई) रिलीज हो चुका है. इस बार असुर अपने और भी ज्यादा खौफनाक और खतरनाक अंदाज में लौटा है. इस बार यह असुर संसार से सारी अच्छाई को मिटाकर कलयुग का अंत करने आया है. अब सीरीज में इंस्पेक्टर धनंजय के किरदार में दिख रहे अरशद वारसी इस त्रासदी को कैसे रोकेंगे यह देखना दिलचस्प होगा. 'असुर' के बाद दर्शकों को इसके दूसरे भाग का बेसब्री से इंतजार था. अब दर्शकों की बेचैनी को कम करते हुए मेकर्स ने इसका ट्रेलर आज रिलीज कर दिया है.
कैसा है सीरीज का ट्रेलर?
सामने सीरीज के ट्रेलर से पता चलता है कि इसकी कहानी में बहुत दम नजर आने वाला है. सीरीज के दूसरे भाग में रहस्य, सस्पेंस और रोंगटे खड़े कर देने वाला थ्रिल देखने को मिल रहा है. ट्रेलर की शुरुआत उसी बच्चे के प्रवचन से होती है, जो दुनिया से सारी नैतिकता और भावनाओं को खत्म करने की बात करता है. इस असुर बालक का सपना कलयुग का अंत करना है, लेकिन अरशद वारसी ऐसा कतई नहीं होने देंगे. कहां, कब, कैसे और कौन-कौन लोग इस असुर के हत्थे चढ़े हैं, इस बात का पता लगाने अरशद अपनी पूरी फौज के साथ निकल चुके हैं.