दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

शाहरुख खान ने Decode की 'डंकी' की कहानी, 'किंग खान' ने बताया फिल्म देखने के बाद ऑडियंस को क्या फील होगा - शाहरुख खान AskSRK

#AskSRK : शाहरुख खान ने #AskSRK सेशन के तहत अपनी अपकमिंग फिल्म डंकी की कहानी को डिकोड किया और बताया है कि फिल्म देखने के बाद आपको कैसा फील होगा.

#AskSRK
शाहरुख खान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 2, 2023, 5:18 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान साल 2023 की अपनी आखिरी फिल्म डंकी की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. डंकी क्रिसमस 2023 के मौके पर रिलीज हो रही है. फिलहाल डंकी से एक टीजर और दो गाने रिलीज हो चुके हैं और फैंस को डंकी के ट्रेलर का इंतजार है. गौरतलब है कि मौजूदा महीने दिसंबर के पहले सप्ताह के अंदर डंकी का ट्रेलर रिलीज हो जाएगा. वहीं, शाहरुख खान हर बार की तरह इस बार भी अपनी फिल्म की रिलीज से पहले फैंस से जुड़ना नहीं भूलते हैं. शाहरुख खान #AskSRK सेशन के तहत आज 2 दिसंबर को अपने फैंस से एक्स हैंडल पर जुड़े हैं. शाहरुख खान ने एक फैन के सवाल पर डंकी की कहानी को डिकोड कर दिया है.

फैन का सवाल

सर, डंकी को देखने के बाद घर जाते वक्त ऑडियंस को क्या फीलिंग आएगी?

शाहरुख खान का जवाब

फैन के इस सवाल पर शाहरुख खान ने बड़ी ही खूबसूरती के साथ जवाब देते हुए बताया है, परिवार और अपने देश के लिए प्यार और यह सब एक मजेदार कहानी के अंदर देखने को मिलेगा.

शाहरुख खान के इस सवाल से जाहिर है कि फिल्म अपने देश से प्यार करना सिखाएगी. साथ ही अपने देश को छोड़ बाहर जाकर काम करने वाले और बसने वालों की उन पलों पर आधारित होगी, जिनमें वो अपने देश को मिस करते हैं.

फैन का सवाल

सर, माफी चाहता हूं, डंकी देखने के लिए मैं बहुत एक्साइटेड हूं, इसलिए नहीं कि आप इस फिल्म में हैं, बल्कि इसलिए इसे राजकुमार हिरानी सर ने बनाया है.

शाहरुख खान का जवाब

शाहरुख ने फैन इस 'जलन भरे' सवाल पर कहा है, बिल्कुल यह सही फैसला है, राजू की फिल्म के लिए मैं भी एक्साइटेड हूं, फिल्में डायरेक्टर्स का माध्यम है, हीरो तो आते जाते रहते हैं'.

बता दें, डंकी वर्ल्डवाइड 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

ये भी पढे़ं : डंकी ड्रॉप 3 : शाहरुख खान की फिल्म से दूसरा गाना 'निकले थे कभी हम घर से' रिलीज, 'किंग खान' ने बयां किया 'दर्द'

ABOUT THE AUTHOR

...view details