दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

AskSRK Session में फैन ने पूछा मिचेल स्टार्क के IPL ऑक्शन प्राइज और डंकी डे 1 कलेक्शन के बीच का अंतर, 'King Khan' का आया ये जवाब - शाहरुख खान आस्कएसआरके सेशन

AskSRK session: शाहरुख खान ने डंकी की रिलीज से पहले आस्कएसआरके सेशन किया. इस दौरान मिचेल स्टार्क के आईपीएल ऑक्शन प्राइज और डंकी डे 1 कलेक्शन के बीच का अंतर पूछाने वाले फैंस को किंग खान ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ANI

Published : Dec 21, 2023, 6:49 AM IST

मुंबई: सुपरस्टार शाहरुख खान ने बुधवार को एक प्रशंसक को मजाकिया जवाब दिया, जिसने डंकी के पहले दिन के कलेक्शन और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिशेल स्टार्क की ऑक्शन प्राइज के बीच अंतर पर एक दिलचस्प सवाल पूछा था. डंकी की रिलीज से पहले बुधवार देर रात को किंग खान ने आस्कएसआरके सेशन रखा. जिसमें फैंस ने डंकी से जुड़े कई सवाल किए.

फैंस ने एक्स (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर आस्कएसआरके सेशन में किंग खान से कई सलाव पूछे, जिसका शाहरुख ने अपने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया. एक फैन ने पूछा- 'डंकी की पहले दिन की कमाई और मिचेल स्टार्क की ऑक्शन प्राइज में कितना अंतर होगा?' किंग खान ने इसका जवाब देते हुए कहा, 'ये कोई सवाल है भाई. चलो और चीज वाला. डंकी में आएगा वहां तो गया है बस. हाहा.'

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, इसके कुछ ही घंटों बाद उनके कप्तान पैट कमिंस ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) द्वारा लाए जाने के बाद 20 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था और मंगलवार को दुबई में ऑक्शन में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए.

एक दूसरे फैन ने पूछा- 'सर पठान, आजाद, विक्रम राठौड़ या हार्डी इस साल आपके द्वारा निभाया गया पसंदीदा किरदार कौन सा है?' सुपरस्टार ने बताया, 'मेरा फेवरेट किरदार वही है जो ऑडियंस को पसंद आए. इसलिए मुझे आशा है कि आप हार्डी को भी दूसरों की तरह उतना ही पसंद करेंगे. वह एक नेक आत्मा हैं. एक आर्मी ऑफिसर और एक लवर.'

एक अन्य फैन ने पूछा- फिर से क्लासरूम में बैठकर एक स्टूडेंट की भूमिका निभाने में कैसा लगा? किंग खान ने कहा, 'फिर भी सभी उत्तर गलत मिले और क्लास में सोने के लिए टीजर ने फटकार लगाई गई.'

डंकी में कलाकारों की टोली है, जिसमें शाहरुख खान के साथ बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर जैसे टैलेंटेड एक्टर्स ने रंगीन किरदार निभाए हैं. 'डंकी' 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. यह फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी, तापसी और विक्की कौशल के साथ एसआरके के पहले ऑन-स्क्रीन कोलैबोरेशन का मार्क्स है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details