हैदराबाद : आमिर खान की फिल्म 'गजनी' और सलमान खान की फिल्म 'रेड्डी' समेत कई हिंदी फिल्मों में नजर आईं साउथ एक्ट्रेस असिन को लेकर चौंकाने वाली खबर आ रही है. एक्ट्रेस का पति शर्मा से तलाक हो गया है? गौरतलब है कि असिन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने पति राहुल की सभी तस्वीरें डिलीट कर दी है. अब सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे हैं कि असिन अपने पति से अलग होने जा रही हैं.
बता दें, असिन फिल्में नहीं अब सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरों से इंस्टा वॉल के सजाती रहती हैं.असिन की एक पांच साल की बटी अरीन भी है. बता दें, असिन ने साल 2016 में शादी कर शोबिज का बाय-बाय कह दिया था. अब आसिन एकदम से चर्चा में आ गई हैं, क्योंकि उन्होंने अचानक अपने पति की सारी तस्वीरों को अपनी वॉल से हटा दिया है. बस एक तस्वीर को छोड़कर (जिसमें असिन, राहुल दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर संग दिख रहे हैं) सारी तस्वीरों को मिटा दिया है. अब इस खबर पर एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इस खबर बेसलेस बताया है.
असिन ने बताया सच