मुंबई :बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्म 'किसी का भाई किसी का जान' ने धीमी शुरुआत के बाद बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ ली है. फिल्म बीती 21 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज हुई थी और फिल्म ने अब तक इन चार दिनों में वर्ल्डवाइड 120 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर दिया है. इस बीच सलमान के फैंस के लिए एक और गुडन्यूज आई है. सलमान खान की अपकमिंग फिल्मों में शामिल 'किक-2' को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2015 में रिलीज हुआ था और सलमान खान ने इस फिल्म से अपने फैंस पर राज किया था और अब फैंस को इस फिल्म के पार्ट 2 का इंतजार है. ऐसे में अब अपडेट है कि फिल्म किक-2 में आसिम रियाज की एंट्री हो गई है. आसिम रियाज को सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 13 (2019) में देखा गया था.
आसिम रियाज बिग बॉस 13 में फर्स्ट रनर अप आए थे. इस सीजन में दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने आसिम को फाइनल में हराया था. वहीं, इस शो में आसिम और सिद्धार्थ की खूब तू-तू-मैं-मैं हुई थी और दोनों कई बार फिजिकल फाइट भी कर बैठे थे और इसके बाद सलमान खान ने आसिम रियाज को शो में खूब फटकार लगाई थी. यहां तक आसिम और सलमान की यह नोक-झोक खूब चर्चा में रही थी.