मुंबई: पॉपलुर टीवी शो 'भाभी जी घर पर हैं' में 'मलखान' का किरदार निभाने वाले एक्टर दीपेश भान (41) के निधन से टीवी जगत में मातम पसर गया है. शो में विभूति नारायण मिश्रा की भूमिका निभाने वाले एक्टर आसिफ शेख ने हाल ही में दीपेश भान की मौत का कारण बताया है. आसिफ ने शेयर किया कि 41 वर्षीय एक्टर का ब्रेन हैमरेज के कारण निधन हो गया. वह शनिवार को क्रिकेट खेलते समय गिर गए थे. इसके बाद हॉस्पिटल ले जाने पर डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.
आसिफ ने एक वेबलाइड को बताया कि दीपेश ने एक ओवर फेंका, गेंद लेने के लिए नीचे उतरे, उठे, थोड़ी देर के लिए हिले और फिर गिर पड़े, इसके बाद वह कभी नहीं उठे. उन्होंने आगे बताया कि उनकी आंखों से खून निकल रहा था, दरअसल यह ब्रेन हैमरेज का एक स्पष्ट संकेत था, जिसे आसिफ के अनुसार, डॉक्टरों ने भी स्वीकार किया. आसिफ ने अनुमान लगाया कि दीपेश ने सुबह कुछ नहीं खाया होगा और फिर क्रिकेट खेलते समय वह दौड़े, जिससे उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया होगा.