दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

आसिफ अली की 'ए रंजीत सिनेमा' का ट्रेलर आउट, दिखी साजिश और सस्पेंस की झलक - Ranjith Cinema trailer

Ranjith Cinema Trailer Out : आसिफ अली की अपकमिंग फिल्म 'ए रंजीत सिनेमा' का हाई-ऑक्टेन सस्पेंस से भरपूर ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है. देखिए यहां.

Etv Bharat
Etv Bharat

By IANS

Published : Nov 5, 2023, 11:03 PM IST

तिरुवनंतपुरम: पॉपुलर मलयालम एक्टर आसिफ अली की अपकमिंग फिल्म 'ए रंजीत सिनेमा' का ट्रेलर जारी कर दिया है. ट्रेलर में रोमांच, साजिश और हाई-ऑक्टेन सस्पेंस देखने को मिला है. ‘ओजिरमुरी’ एक्टर ट्रेलर में एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं, जो कि फोकस्ड और मोटिवेटेड हैं. यही नहीं ट्रेलर में लगातार अंग्रेजी भाषा का इस्तेमाल किया गया है. खास बात है कि फिल्म में एक तरफ पीरियड-नियो-नोयर-क्राइम-थ्रिलर फिल्म की तरह दिखती है, लेकिन दूसरी तरफ इसमें एक्शन, सस्पेंस और मनोवैज्ञानिक-थ्रिलर के कुछ एलिमेंट्स भी हैं.

'ट्रेलर को रहस्यमयी बनाते हुए इस बारे में बहुत कम विस्तार से बताया गया है कि पूरी चीज क्या होनी चाहिए और अंत क्या है. शुरूआत में फिल्म को एक तरह से रोमांटिक-क्राइम-साइकोलॉजिकल-थ्रिलर के रूप में दिखाया गया और इसमें बहुत सारी नव-नोयर पीरियड ड्रामा के मजबूत एलिमेंट भी शामिल हैं. फिल्म का निर्देशन और लेखन निशांत सत्तू ने किया है और संगीत मिधुन अशोकन ने दिया है. इसमें आसिफ अली के साथ लीड रोल में एंसन पॉल और नमिता प्रमोद नजर आएंगे.

'रंजीत सिनेमा का लेटेस्ट पोस्ट हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसमें फिल्म के लीड एक्टर्स की झलक सामने आई थी. लीड एक्टर्स की लिस्ट में मलयालम के फेमस एक्टर आसिफ अली के साथ ही सैजू कुरुप, एंसन पॉल, ज्वेल मैरी और हन्ना रेजी कोशी के साथ ही नमिता प्रमोद भी शामिल हैं. फिल्म के एक-एक एक्टर्स फिल्म की कहानी में जान डालते और रहस्यमय उपस्थिति दिखाते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें:Sanjay Dutt : साउथ में हिट Movies दे रहे संजय दत्त ने भाषाओं पर कही बड़ी बात, बोले- बाधाओं से परे...

ABOUT THE AUTHOR

...view details