मुंबई: हिंदी फिल्म जगत के शानदार एक्टर्स की बात करें तो दमदार आशुतोष राणा के बिना वह लिस्ट ही अधूरी है. हिंदी पर जबरदस्त पकड़, एक्टिंग में सशक्त और आवाज के साथ ही फेस एक्सप्रेशन में मजबूत एक्टर आज अपना 55वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. विलेन का रोल हो या पॉजिटिव हर तरह के शानदार रोल निभाकर वह आज एक अलग और सफल मुकाम पर हैं. मध्य प्रदेश के छोटे से गांव गाडरवाडा के रहने वाले राणा के बर्थडे अवसर पर हम लेकर आए हैं 'दुश्मन' समेत उनकी 5 बेहद खास फिल्में और उनमें निभाए गए उनके खास रोल, डालिए एक नजर.
दुश्मन (1998)
दुश्मन 1998 में बनी हिन्दी भाषा की फिल्म है, आशुतोष राणा को 'दुश्मन' फिल्म से ही असली पहचान मिली थी. संजय दत्त, काजोल स्टारर फिल्म में आशुतोष राणा ने विलन का रोल निभाया था. फिल्म में शानदार अभिनय के लिए 1999 में एक्टर को फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ खलनायक पुरस्कार है.
जानवर 1999
जानवर 1999 में सुनील दर्शन के निर्देशन में बनी हिन्दी भाषा की फिल्म है. फिल्म में आशुतोष राणा के साथ ही अक्षय कुमार, करिश्मा कपूर और शिल्पा शेट्टी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म में आशुतोष राणा के रोल का नाम अब्दुल है.