दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Ashutosh Rana Birthday: आशुतोष राणा के 'ठाकुर' समेत इन 5 सशक्त किरदारों पर डालिए एक नजर - Ashutosh Rana 55th Birthday

बॉलीवुड के दमदार एक्टर आशुतोष राणा आज अपना 55वां बर्थडे मना रहे हैं. उनके बर्थडे के अवसर पर उनकी बेहद खास फिल्मों और उसमें निभाए गए रोल पर डालिए एक नजर.

Etv Bharat
Ashutosh Rana Birthday

By

Published : Nov 10, 2022, 12:57 PM IST

मुंबई: हिंदी फिल्म जगत के शानदार एक्टर्स की बात करें तो दमदार आशुतोष राणा के बिना वह लिस्ट ही अधूरी है. हिंदी पर जबरदस्त पकड़, एक्टिंग में सशक्त और आवाज के साथ ही फेस एक्सप्रेशन में मजबूत एक्टर आज अपना 55वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. विलेन का रोल हो या पॉजिटिव हर तरह के शानदार रोल निभाकर वह आज एक अलग और सफल मुकाम पर हैं. मध्य प्रदेश के छोटे से गांव गाडरवाडा के रहने वाले राणा के बर्थडे अवसर पर हम लेकर आए हैं 'दुश्मन' समेत उनकी 5 बेहद खास फिल्में और उनमें निभाए गए उनके खास रोल, डालिए एक नजर.

दुश्मन (1998)
दुश्मन 1998 में बनी हिन्दी भाषा की फिल्म है, आशुतोष राणा को 'दुश्मन' फिल्म से ही असली पहचान मिली थी. संजय दत्त, काजोल स्टारर फिल्म में आशुतोष राणा ने विलन का रोल निभाया था. फिल्म में शानदार अभिनय के लिए 1999 में एक्टर को फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ खलनायक पुरस्कार है.

जानवर 1999
जानवर 1999 में सुनील दर्शन के निर्देशन में बनी हिन्दी भाषा की फिल्म है. फिल्म में आशुतोष राणा के साथ ही अक्षय कुमार, करिश्मा कपूर और शिल्पा शेट्टी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म में आशुतोष राणा के रोल का नाम अब्दुल है.

राज 2002
राज 2002में बनी हिन्दी हॉरर फिल्म है, जिसका निर्देशन विक्रम भट्ट और निर्माण मुकेश भट्ट, कुमार एस. तौरानी और रमेश एस. तौरानी ने किया है. फ़िल्म में कलाकार डीनो मोरिया तथा बिपाशा बसु की मुख्य भूमिका रही. फ़िल्म हॉलीवुड की 'व्हाट लाईज बिनीथ' का हिन्दी संस्करण माना जाता है. आशुतोष राणा का फिल्म में शानदार रोल रहा. हॉरर फिल्म का सह-निर्माण विशेष फिल्म्स और टिप्स इंडस्ट्रीज द्वारा किया गया था.

कर्ज 2002
2002 में बनी कर्ज हिन्दी भाषा की एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन हैरी बवेजा ने किया है. फिल्म में आशुतोष राणा के साथ मुख्य भूमिकाओं में सनी देओल, सुनील शेट्टी और शिल्पा शेट्टी हैं. फिल्म में एक्टर के रोल का नाम ठाकुर रहता है,जो काले कारनामों का और अपराधों का बादशाह रहता है.

वॉर 2019
वॉरहिन्दी एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनन्द ने किया है. आदित्य चोपड़ा द्वारा अपने बैनर यश राज फिल्म्स के तहत निर्मित फिल्म में ऋतिक रोशन, उपदेश कुमार सिंह, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर के साथ ही आशुतोष रामा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details