मुंबई:बॉलीवुड के लोकप्रिय विलेन आशीष विद्यार्थी उस समय चर्चा में आए जब उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. 60 साल के आशीष ने बीते गुरुवार को असम की रूपाली बरुआ संग शादी की. उनकी शादी की खबर आग की तरह हर जगह फैल गई. इस बीच, उनकी पहली पत्नी राजोशी उर्फ पीलू विद्यार्थी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर क्रिप्टिक पोस्ट साझा की हैं, जो सुर्खियों में छाई हुई हैं.
राजोशी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, 'भगवान करे ज्यादा सोचना और संदेह आपके दिमाग से निकल जाएं, कन्फ्यूजन की जगह क्लियरिटी आ जाए, आपकी लाइफ सुख-शांति से भर जाए, आप बहुत ज्यादा मजबूत हो चुके हो, यही समय है आपका आशीर्वाद लेने का और आप इसके लायक हो'.
एक अन्य नोट में उन्होंने कहा, 'सही व्यक्ति आपको यह सवाल नहीं करेगा कि आप उनके लिए क्या मायने रखते हैं. वे ऐसा कुछ भी नहीं करेंगे जिससे आपको दर्द होता हो. याद रखें कि (एसआईसी).' राजोशी ने अपनी एक तस्वीर के साथ एक और पोस्ट शेयर की है, जिसे कैप्शन दिया है, 'जिंदगी नाम की पहेली में मत उलझो.'