मुंबई: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख का बर्थडे इस बार और भी खास होने जा रहा है. भारत सरकार ने उन्हें फिल्म जगत के सबसे बड़े सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार देने की घोषणा की है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को पुरस्कार का ऐलान किया है. 30 सितंबर को यह पुरस्कार दिया जाएगा. ऐसे में आइए एक्ट्रेस की शानदार फिल्मों पर डालते हैं एक नजर.
1. कटी पतंग:शक्ति सामंत के निर्देशन में 1971 में बनी कटी पतंग बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी. फिल्म में आशा पारेख एक विधवा होने का नाटक करती हैं और राजेश खन्ना उनके पड़ोसी होते हैं फिल्म में, यह फिल्म 1969 और 1971 के बीच राजेश खन्ना की लगातार 17 हिट फिल्मों में से एक है और चार फिल्मों में से दूसरी है जिसमें उनकी आशा के साथ जोड़ी बनाई गई थी. फिल्म में आशा की एक्टिंग शानदार रही.
2. आन मिलो सजना:आन मिलो सजना 1970 में बनी हिन्दी भाषा की फिल्म है, फिल्म में आशा के कैरेक्टर का नाम वर्षा था. फिल्म में उनके साथ राजेश खन्ना थे. फिल्म का संगीत लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने और गीत आनंद बख्शी ने लिखे हैं.