मुंबई: शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर सुपरहिट फिल्म पठान का जलवा रिलीज के बाद से लगातार जारी है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है. पठान खास फिल्म है क्योंकी फिल्म का भगवा विवाद जोर पकड़ा और बेशर्म रंग गाने पर जमकर विवाद देखने को मिला. इस पर सेंसर बोर्ड की पूर्व प्रमुख और दिग्गज सिने अभिनेत्री आशा पारेख ने अपनी राय रखी और बड़ी बात कहती नजर आईं.
बता दें कि शुक्रवार को दिग्गज अभिनेत्री ने कहा कि 'पठान' फिल्म के रिलीज होने से पहले उसे लेकर जो कुछ हुआ वह गलत था. फिल्म के एक गाने ‘बेशर्म रंग’ में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की ड्रेस पहनी थी, जिसकी वजह से कुछ संगठनों की ओर से फिल्म को चुनौती का सामना करना पड़ा था. एक कार्यक्रम में पहुंची 80 वर्षीय दिग्गज अभिनेत्री से ‘पठान’ विवाद पर प्रतिक्रिया देने का अनुरोध किया गया, जिस पर उन्होंने अपनी राय रखी. उन्होंने आगे कहा कि अगर आप सब (विरोध करने वाले) अपनी ओर से सेंसरशिप कर रहे हैं तो बोर्ड की क्या जरूरत है.