मुंबईःलेजेंडरी एक्ट्रेस आशा पारेख को इस साल दादा साहब फाल्के पुरस्कार (Dadasaheb Phalke Award 2022) से नवाजा जाएगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस ताउम्र सिंगल क्यों रह गईं. उन्होंने अपने जिंदगी के प्राइवेट बातों का खुलासा करते हुए एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने आखिर क्यों अकेले रहना चुना.
मीडिया हाउस के साथ हुए एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने कहा, 'मैं जानती हूं मैं मानती हूं कि मैं द हिट गर्ल में मैं नसीर हुसैन के साथ प्यार में थी, लेकिन मैं जितना उन्हें प्यार करती थी, मैं उनके परिवार को तोड़ नहीं सकती थी और नहीं उनके बच्चों को सदमा देने के बारे में. वह खुद को खुश करने से बहुत दूर और आसान था.'
अभिनेत्री ने आगे कहा, 'कोई गलती न करना, ऐसा नहीं है कि मैं शादी नहीं करना चाहती थी. यहां तक कि मेरी मां इस मामले में बहुत उत्सुक थीं और उन्होंने एडवांस में मेरा दहेज भी जुटा लिया था. मैं कई लड़कों से मिली भी लेकिन आखिरी रिजल्ट वही होता था- वे मेरे लिए सही आदमी नहीं होते थे. समय के साथ, मेरी मां ने भी मुझे दुल्हन के रूप में देखने का ख्वाब छोड़ दिया क्योंकि उन्होंने जिनसे भी मेरा भविष्य दिखवाया उन्होंने बताया कि मेरी शादी कामयाब नहीं होगी. मैं इसमें यकीन नहीं करती थी, लेकिन इसने मुझे थोड़ा सुकून दे दिया.'