दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Asha Parekh: कंगना रनौत पर आशा पारेख का तीखा सवाल, पूछा-तुम बॉलीवुड में दोस्त क्यों नहीं बनाती? - आशा पारेख ऑन द काश्मी फाइल्स

Asha Parekh Commented On Kangana Ranaut : वेटरन एक्ट्रेस आशा पारेख ने हाल ही में कंगना रनौत के एक बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म 'द काश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर पर भी निशाना साधा.

Asha Parekh- Kangana Ranaut
आशा पारेख-कंगना रनौत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 11, 2023, 6:02 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस आशा पारेख का हाल ही में हुआ इंटरव्यू वायरल हो रहा है. जिसमें वे फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों पर निशाना साध रही हैं. इंटरव्यू में जब उनसे बॉलीवुड में दोस्ती के संबंध में कंगना रनौत के बयान पर अपनी राय शेयर करने के लिए कहा गया. तब उन्हें इस बात पर आश्चर्य हुआ कि कंगना दोस्त क्यों नहीं बनातीं.

हाल ही में एक इंटरव्यू में आशा पारेख ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी यात्रा के बारे में खुलकर बात की. अनुभवी एक्ट्रेस से जब कंगना रनौत के दोस्ती पर बयान कि बॉलीवुड में रीयल फ्रेंडशिप की कमी है. आशा ने इस बयान पर आपत्ति जताई और उदाहरण दिया कि कैसे वह अभी भी अपने कंटेपररी एक्ट्रेसेस वहीदा रहमान और हेलेन के साथ स्ट्रांग फ्रेंडशिप रखती हैं.

एक्ट्रेस से बॉलीवुड में नकली दोस्ती के बारे में कंगना के दावे पर उनकी राय शेयर करने के लिए कहा गया. जिसके जवाब में आशा ने कहा, 'क्या आपने देखा है कि मैं, वहीदा जी और हेलेन जी कितने करीब हैं? हमारी कितनी गहरी दोस्ती है'. आगे आशा ने कहा कि ये कंगना की मर्जी है कि वो किसी से दोस्ती करना चाहती हैं या नहीं. यह पूछे जाने पर कि क्या आज की फिल्म इंडस्ट्री में आज भी ऐसी दोस्ती मौजूद है? तब उन्होंने कहा कि, 'अब वो कंगना जी से पूछिए ना, कि क्या नहीं है. आपने ऐसा क्यों नहीं पूछा, कि आप ऐसा क्यों बोल रहे हैं. आपने उनसे यह क्यों नहीं पूछा कि उन्होंने यह बयान क्यों दिया. यह हर किसी की पर्सनल चॉइस है कि वे किसी से दोस्ती करना चाहते हैं या नहीं. तो, आपको उससे पूछना चाहिए कि वह क्यों नहीं दोस्ती करती? मेरे साथ तो वह बहुत अच्छी है.

दरअसल एक इंटरव्यू में बॉलीवुड क्वीन कंगना से पूछा गया था कि इंडस्ट्री के किन तीन लोगों को संडे ब्रेकफास्ट पर इनवाइट करना चाहेंगी. तब उन्होंने जवाब दिया था कि बॉलीवुड के लोगों में उनके दोस्त बनने की क्वालिटी नहीं है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details