हैदराबाद : सुपरस्टार शाहरुख खान बीते तीन दशक से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. अब उनके बच्चे बड़े हो गए हैं और करियर पर ध्यान दे रहे हैं. शाहरुख के बेटे आर्यन और बेटी सुहाना खान बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने बॉलीवुड में आने के लिए अपनी कमर कस ली है. आर्यन खान ने बीती 6 दिसंबर को अपना पहला बॉलीवुड प्रोजेक्ट तैयार कर सोशल मीडिया पर शेयर किया था. आर्यन खान ने एक स्क्रिप्ट शेयर कर बॉलीवुड में आने का एलान किया था. इसके अलावा अब आर्यन खान को लेकर बड़ी खबर आ रही है कि अब वह शराब के बिजनेस में एंट्री करने जा रहे हैं और वह भारत में वोडका ब्रांड लॉन्च करेंगे. इसके लिए आर्यन खान एक शराब कंपनी से हाथ मिलाया है. आइए पढ़ते हैं पूरी खबर.
भारत में लॉन्च करेंगे वोडका ब्रांड?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 25 साल के आर्यन खान अब भारत में प्रीमियम वोडका ब्रांड लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं. यह काम वह अपने बिजनेस पार्टनर्स संग करने जा रहे हैं. इसके लिए आर्यन खान और उनके पार्टनर्स ने दुनिया की सबसे बड़ी शराब बनाने वाली कंपनी से हाथ मिलाया है.
मीडिया की मानें तो आर्यन खान और उनके दो पार्टनर्स (बंटी सजदेह और लेती ब्लेगियोवा) मिलकर इस योजना काम कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने एक कंपनी भी खोली है, जिसका ना स्लैब वेंचर्स है, जिसकी Anheuser-Busch InBev (AB InBev) के साथ भागीदारी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शराब के इस नए बिजनेस पर एक इंटरव्यू में आर्यन ने बताया है, 'हमने सोचा कि मौजूदा समय में इसमें कुछ भी नहीं है, लेकिन मेरे लिए एक अवसर की तरह है.
बॉलीवुड में भी काम करेंगे आर्यन