हैदराबाद :नये साल 2023 के जश्न के लिए तमाम बॉलीवुड स्टार्स इन्जॉय करने अपने फेवरेट डेस्टिनेशन गए थे. इधर, बॉलीवुड के 'बादशाह' की फैमिली अलीबाग में नये साल का जश्न मनाकर घर लौट चुकी है, लेकिन अलीबाग फार्महाउस पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन मे शाहरुख, गौरी खान, सुहाना खान और अबराम खान को देखा था, लेकिन आर्यन खान कहीं भी नजर नहीं आए थे. अब आर्यन खान की पार्टी से तस्वीरें सामने आई हैं, जो न्यू ईयर 2023 सेलिब्रेशन की बताई जा रही हैं. इन तस्वीरों में बॉलीवुड की मशहूर डांसर नोरा फतेही भी दिख रही हैं. आर्यन खान और नोरा फतेही की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने का बाद हंगामा मच गया है और यूजर्स आर्यन खान को लेकर कह रहे हैं कि वह नोरा फतेही को डेट कर रहे हैं.
नोरा फतेही को डेट कर रहे आर्यन?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्यन खान ने नए साल का स्वागत दुबई में किया है. यहां से एक पार्टी की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें आर्यन खान और नोरा फतेही को देखा जा रहा है.
हालांकि दोनों की साथ में कोई फोटो नहीं हैं, लेकिन नोरा और आर्यन के साथ फोटो में दिखने वाले लोग एक ही हैं और लोकेशन भी वही है. इस पार्टी में पंजाबी सिंगर हार्डी सिंधू में भी नजर आए, जो व्हाइट पार्टी गॉगल्स में सेल्फी लेते दिख रहे हैं.