दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

आर्यन खान ड्रग्स केस: NCB को चार्जशीट दाखिल करने के लिए मिली 60 दिन की मोहलत - Aryan Khan Drugs Case

आर्यन खान क्रूज मामले में एनसीबी को चार्जशीट दाखिल करने के लिए दो महीने का और समय मिला है. एनसीबी को 2 अप्रैल को चार्जशीट फाइल करनी थी.

Aryan Khan Drugs Case
आर्यन खान ड्रग्स केस

By

Published : Mar 31, 2022, 5:04 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटेआर्यन खान क्रूज ड्रग्स मामले में चार्जशीट फाइल करने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को 60 दिन का और समय मिला है. मुंबई की विशेष एनडीपीएस (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances) अदालत में सुनवाई के दौरान एनसीबी ने 90 दिनों के समय की मांग की थी. कोर्ट ने एनसीबी को सिर्फ दो महीने (60 दिनों) की ही मोहलत दी. बता दें कि इस मामले में एनसीबी को आगामी 2 अप्रैल तक चार्जशीट दाखिल करनी थी.

रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीबी की एसआईटी टीम ने कोर्ट के सामने चार तथ्यों को रखते हुए चार्जशीट फाइल करने के लिए और समय मांगा था. इन तथ्यों में एक में कहा गया है कि जो 20 आरोपी इस केस में पकड़े गए हैं वो अलग-अलग क्षेत्र से हैं और एसआईटी उन सभी के बयान रिकॉर्ड करने की प्रक्रिया कर रही है. कई आरोपी जांच के लिए समय पर मौजूद नहीं हुए, जिसके कारण इसमें देरी हुई.

एसआईटी ने यह भी बताया कि अभी किरण पी गोसावी की भी गहन पड़ताल करनी बाकी है, जिसकी आर्यन खान के साथ तस्वीर वायरल हुई थी. वहीं, गवाह प्रभाकर सेल से भी पूछताछ करनी है, जिसने आरोप लगाया था कि उसने 25 करोड़ रुपये की रिश्वत की फोन पर बातचीत सुनी थी.

दिसंबर में, मुंबई पुलिस ने कहा कि उन्हें क्रूज मामले में ड्रग्स के संबंध में जबरन वसूली के सबूत नहीं मिले हैं, जिसमें स्टार किड को गिरफ्तार किया गया था.

क्या है मामला ?

बता दें, बीते साल 2 अक्टूबर की रात मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज पर चल रही ड्रग्स पार्टी पर एनसीबी की स्पेशल टीम ने तत्कालीन एनसीबी जोनल ऑफिसर (मुंबई) समीर वानखेड़े की अगुवाई में छापा मारा था. यहां से आर्यन खान समेत कई लोगों के गिरफ्तार किया गया था. वहीं, इस मामले में जांच होने तक आर्यन खान को मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में 20 से ज्यादा दिन काटने पड़े थे.

ये भी पढें : अब UAE और सिंगापुर में रिलीज होगी 'द कश्मीर फाइल्स', जानें रिलीजिंग डेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details