हैदराबाद : बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटेआर्यन खान क्रूज ड्रग्स मामले में चार्जशीट फाइल करने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को 60 दिन का और समय मिला है. मुंबई की विशेष एनडीपीएस (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances) अदालत में सुनवाई के दौरान एनसीबी ने 90 दिनों के समय की मांग की थी. कोर्ट ने एनसीबी को सिर्फ दो महीने (60 दिनों) की ही मोहलत दी. बता दें कि इस मामले में एनसीबी को आगामी 2 अप्रैल तक चार्जशीट दाखिल करनी थी.
रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीबी की एसआईटी टीम ने कोर्ट के सामने चार तथ्यों को रखते हुए चार्जशीट फाइल करने के लिए और समय मांगा था. इन तथ्यों में एक में कहा गया है कि जो 20 आरोपी इस केस में पकड़े गए हैं वो अलग-अलग क्षेत्र से हैं और एसआईटी उन सभी के बयान रिकॉर्ड करने की प्रक्रिया कर रही है. कई आरोपी जांच के लिए समय पर मौजूद नहीं हुए, जिसके कारण इसमें देरी हुई.
एसआईटी ने यह भी बताया कि अभी किरण पी गोसावी की भी गहन पड़ताल करनी बाकी है, जिसकी आर्यन खान के साथ तस्वीर वायरल हुई थी. वहीं, गवाह प्रभाकर सेल से भी पूछताछ करनी है, जिसने आरोप लगाया था कि उसने 25 करोड़ रुपये की रिश्वत की फोन पर बातचीत सुनी थी.