दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

आर्यन खान की बॉलीवुड में एंट्री, सामने आया पहला प्रोजेक्ट, पापा शाहरुख बोले- हिम्मत करते रहो - Aryan Khan and Shahrukh khan

Aryan khan Debut: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के दोनों बच्चे आर्यन खान और सुहाना खान अब बड़े हो गये हैं. सुहाना खान के बाद अब आर्यन खान ने बॉलीवुड में आने को कदम बढ़ा दिये हैं.

आर्यन खान
Etv आर्यन खान

By

Published : Dec 7, 2022, 9:22 AM IST

Updated : Dec 7, 2022, 9:32 AM IST

हैदराबाद : सुपरस्टार शाहरुख खान बीते तीन दशक से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. अब उनके बच्चे बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. बेटी सुहाना खान फिल्म 'द आर्चीज' पहले ही कर चुकी हैं और अब शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने बॉलीवुड में आने के लिए अपनी कमर कस ली है. आर्यन खान ने बीती रात (6 दिसंबर) अपना पहला बॉलीवुड प्रोजेक्ट तैयार कर लिया है. आर्यन खान ने एक स्क्रिप्ट शेयर कर बॉलीवुड में आने का एलान कर दिया है.

आर्यन खान ने एक प्रोजेक्ट की पूरी फाइल सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. इस पोस्ट के कैप्शन में आर्यन खान ने लिखा है, स्क्रिप्ट को पूरा कर लिया है और अब इसके लिए एक्शन कहने का इंतजार करना मुश्किल हो रहा है. सोशल मीडिया पर आर्यन खान का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.

पोस्ट के जरिए इस बात का भी पता चला है कि शाहरुख खान के बेटे अपने होम प्रोडक्शन रेड चिली से ही बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. शाहरुख और आर्यन के फैंस के इस पोस्ट को जमकर लाइक कर रहे हैं. वहीं, कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी आर्यन खान को नई शुरुआत के लिए बधाई देना शुरू कर दिया है.

आर्यन के पैरेंट्स ने लिखी ये बात

आर्यन खान के इस पोस्ट पर पिता शाहरुख और मां गौरी खान ने भी कमेंट किया है. किंग खान ने अपने कमेंट में लिखा, 'वाह...सोचते रहो...विश्वास करते रहो...सपना पूरा कर चुका है, अब हिम्मत करो...पहले वाले के लिए आपको शुभकामनाएं. यह हमेशा खास होता है…'

आर्यन खान

वहीं आर्यन खान की मां गौरी खान ने बेटे के बॉलीवुड डेब्यू पर कमेंट कर लिखा है, 'देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती.' इनके अलावा अन्य फिल्मी सितारों ने भी आर्यन खान के बॉलीवुड में डेब्यू करने पर कमेंट के जरिए बधाई दी है.

बता दें कि शाहरुख खान की बेटी जल्द जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.

ये भी पढे़ं : मलाइका अरोड़ा के 7 शॉकिंग खुलासे, तलाक की असल वजह समेत जानें BF अर्जुन संग क्या है फ्यूचर प्लान

Last Updated : Dec 7, 2022, 9:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details