हैदराबाद : सुपरस्टार शाहरुख खान बीते तीन दशक से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. अब उनके बच्चे बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. बेटी सुहाना खान फिल्म 'द आर्चीज' पहले ही कर चुकी हैं और अब शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने बॉलीवुड में आने के लिए अपनी कमर कस ली है. आर्यन खान ने बीती रात (6 दिसंबर) अपना पहला बॉलीवुड प्रोजेक्ट तैयार कर लिया है. आर्यन खान ने एक स्क्रिप्ट शेयर कर बॉलीवुड में आने का एलान कर दिया है.
आर्यन खान ने एक प्रोजेक्ट की पूरी फाइल सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. इस पोस्ट के कैप्शन में आर्यन खान ने लिखा है, स्क्रिप्ट को पूरा कर लिया है और अब इसके लिए एक्शन कहने का इंतजार करना मुश्किल हो रहा है. सोशल मीडिया पर आर्यन खान का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.
पोस्ट के जरिए इस बात का भी पता चला है कि शाहरुख खान के बेटे अपने होम प्रोडक्शन रेड चिली से ही बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. शाहरुख और आर्यन के फैंस के इस पोस्ट को जमकर लाइक कर रहे हैं. वहीं, कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी आर्यन खान को नई शुरुआत के लिए बधाई देना शुरू कर दिया है.
आर्यन के पैरेंट्स ने लिखी ये बात