हैदराबाद : चांद पर भारत के अंतरिक्ष केंद्र इसरो (ISRO) के चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग का जश्न पूरे भारत में मनाया जा रहा है. देश को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर दुनियाभर के देश भी दिल खोलकर बधाई दे रहे हैं. इधर, साउथ एक्टर प्रकाश राज ने 'चंद्रयान 3' की लॉन्चिंग (14 जुलाई) पर एक मजाकिया पोस्ट कर पीएम मोदी को घेरा था. X (पहले ट्विटर) पर अपने इस पोस्ट के बाद से प्रकाश राज लोगों के निशाने पर आ गए थे. वहीं, चंद्रयान 3 की ग्रैंड सक्सेस पर खुद प्रकाश राज ने भी इसरो को बधाई दी है, लेकिन लोग एक्टर के X पर किये उस पोस्ट को नहीं भूल हैं, जो उन्होंने चंद्रयान 3 को लेकर किया था. अब इस अभियान के सफल होने पर X पर #ArrestPrakashRaj ट्रेंड कर रहा है.
X यूजर्स एक्टर चंद्रयान की ऐतिहासिक सफलता पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं. प्रकाश पर कई X यूजर्स ने मीम्स शेयर किये हैं, जिसमें एक्टर का जमकर मजाक बनाया जा रहा है. वहीं, एक X यूजर ने तो #ArrestPrakashRaj को सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर एक्टर की गिरफ्तारी की मांग करने का आह्वान किया है. वहीं, कई X यूजर्स ने एक्टर को अनपढ़ तक बताया है.
क्या था एक्टर का विवादित पोस्ट?