अरमान कोहली के डायरेक्टर पिता राजुकमार कोहली का निधन, सेलेब्स जता रहे शोक - Arman Kohli
Rajkumar Kohli passes away : अरमान कोहली के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर पिता राजकुमार कोहली का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. इस खबर से फिल्म इंडस्ट्री में सन्नाटा पसर गया है.
मुंबई :बॉलीवुड के विवादित एक्टर अरमान कोहली के डायरेक्टर पिता राजकुमार कोहली का निधन हो गया है. शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि डायरेक्टर का निधन दिल का दौरा पड़ने से आज 24 नवंबर को हुआ है. राजकुमार कोहली ने 93वें साल की उम्र में अंतिम सांस ली है. राजुकमार कोहली ने 70 के दशक में नागिन और जानी दुश्मन जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई थीं. इन फिल्मों को लोग आज भी नहीं भूले हैं. राजकुमार कोहली के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. आज 24 नवंबर (शुक्रवार) को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
बाथरूम में बेसुध मिले डायरेक्टर
एक्टर अरमान कोहली के दोस्त विजय ग्रोवर उनके निधन की पुष्टि की है. कहा जा रहा है कि आज सुबह राजकुमार कोहली जब बाथरूम में नहाने गए थे. जब बहुत देर तक वह बाहर नहीं आए तो एक्टर अरमान कोहली बाथरूम में गए और बहुत देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद अंदर से पिता का कोई रिस्पॉन्स मिला तो एक्टर ने दरवाजा तोड़ दिया और देखा कि उनके पिता फर्श पर बेसुध पड़े हुए थे. आनन-फानन में अरमान कोहली अपने पिता को अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
फिल्म इंडस्ट्री में पसरा मातम
वहीं, राजुकमार कोहली के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. सेलेब्स अब डायरेक्टर के निधन पर दुख व्यक्त कर शोक जता रहे हैं.
राजुकमार कोहली का वर्कफ्रंट
बता दें, साल 1930 में जन्में राजुकमार कोहली ने 60 के दशक में हिंदी सिनेमा में कदम रखा था. साल 1963 में डायरेक्टर ने अपनी पहली फिल्म सपरी से अपने फिल्मी करियर को हवा दी थी. इसके बाद साल 1966 में उन्होंने पंजाबी फिल्म दुल्ला भट्टी बनाई थी. वहीं, चार साल बाद 1970 में फिल्म 'लुटेरा' और कहानी हम सब की' बनाई. वहीं, साल 1976 में फिल्म नागिन ने उन्हें हिंदी सिनेमा में सफलता का स्वाद चखाया. यह फिल्म आज भी घर-घर में पॉपुलर है. इसके बाद साल 1979 में आई फिल्म जानी दुश्मन ने उन्हें हिंदी सिनेम का प्यारा बना दिया और उनका नाम बड़े डायरेक्टर्स में जोड़ा जाने लगा. कहा जाता है कि जानी दुश्मन हिंदी सिनेमा की पहली हॉरर मूवी है.
इसके अलावा उन्होंने नौकर बीवी का (1983) और इंतेकाम (1988) फिल्में बनाई. 90 के दशक में वह सिनेमा से हटते गए और उनका आखिरी फिल्म थी जानी दुश्मन- एक अनोखी कहानी, जिसमें उनके बेटे अरमान कोहली ने विलेन का रोल प्ले किया था.
अरमान कोहली के बारे में
बॉलीवुड में कई फिल्में के करने के बाद अरमान कोहली सफल होने में नाकाम रहे. वहीं, टीवी का मोस्ट पॉपुलर और विवादित शो बिग बॉस में उन्हें देखा गया, जहां से उन्हें नई पहचान मिली, लेकिन शो में वह अपने बेकार स्वभाव के चलते लोगों के चहेते नहीं बन पाए. वहीं, इस शो में उनकी मुलाकात अजय देवगन की साली तनीषा मुखर्जी से हुई थी और शो में अरमान को तनीषा के करीब देखा गया था. दोनों ने अपने रिलेशन से खूब सुर्खियां बटोरी थी.