दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Mystery of Tattoo Trailer OUT : 17 साल बाद लौटी अर्जुन रामपाल-अमीषा पटेल की जोड़ी, 'मिस्ट्री ऑफ टैटू' का ट्रेलर रिलीज - Ameesha Patel

Mystery of Tattoo Trailer OUT : इस फिल्म से अमीषा पटेल और अर्जुन रामपाल की खूबसूरत जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर नजर आने वाली हैं. फिल्म का मिस्ट्रीफुल ट्रेलर रिलीज हो चुका है. अमीषा पटेल ट्रेलर में काफी सुंदर दिख रही हैं और अर्जुन रामपाल एक बार फिर अपने लॉन्ग हेयर स्टाइल में लौटे हैं.

Mysetry of Tattoo Trailer OUT
अमीषा पटेल और अर्जुन रामपाल

By

Published : Aug 17, 2023, 10:48 AM IST

Updated : Aug 17, 2023, 10:59 AM IST

हैदराबाद :अर्जुन रामपाल, अमीषा पटेल, डेजी शाह और रोहित राज स्टारर अपकमिंग थ्रिलर फिल्म 'मिस्ट्री ऑफ टैटू' का ट्रेलर 17 अगस्त को रिलीज हो गया है. इस फिल्म से महाभारत और झांसी की रानी समेत कई टीवी सीरियल में काम कर चुके एक्टर रोहित राज अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. वहीं, इस फिल्म से अमीषा पटेल और अर्जुन रामपाल की खूबसूरत जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर नजर आने वाली है. फिल्म का मिस्ट्रीफुल ट्रेलर रिलीज हो चुका है. अमीषा पटेल ट्रेलर में काफी सुंदर दिख रही हैं और अर्जुन रामपाल एक बार फिर अपने लॉन्ग हेयर स्टाइल में लौटे हैं.

कालारासी सथप्पन के डायरेक्शन में बनी फिल्म का मिस्ट्री ऑफ टैटू के ट्रेलर से पता चलता है कि फिल्म एक मर्डर केस की छानबीन पर आधारित है. वहीं, अर्जुन रामपाल को एक टैटू आर्टिस्ट के रूप में दिखाया गया है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि इस मर्डर केस में मरने वाले और मारने वाला का टैटू से खास कनेक्शन है. वहीं, फिल्म में वकील की भूमिका में दिख रहे रोहित राज लीड एक्टर हैं.

कमाल की बात यह है कि इस केस की वकालत कर रहे रोहित राज के हाथ पर भी वो मिस्ट्रीफुल टैटू बना हुआ है, जो इस फिल्म में इस मर्डर केस का अहम सुराग है. यह कत्ल किसने किया है, पुलिस को क्या सबूत हाथ लगे हैं और कोर्ट ने अपना क्या जजमेंट सुनाया है, यो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा.

वहीं, फिल्म में अर्जुन रामपाल और अमीषा पटेल की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर लौट रही है. साल 2006 में फिल्म हमको तुमसे प्यार है में यह जोड़ी देखने को मिली थी.

ये भी पढे़ं :Arjun Rampal : 50 की उम्र में इस फिल्म के लिए अर्जुन रामपाल ने बनाई बॉडी, 6 पैक्स एब्स देख पार्टनर ने किया कमेंट
Last Updated : Aug 17, 2023, 10:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details