हैदराबाद :अर्जुन रामपाल, अमीषा पटेल, डेजी शाह और रोहित राज स्टारर अपकमिंग थ्रिलर फिल्म 'मिस्ट्री ऑफ टैटू' का ट्रेलर 17 अगस्त को रिलीज हो गया है. इस फिल्म से महाभारत और झांसी की रानी समेत कई टीवी सीरियल में काम कर चुके एक्टर रोहित राज अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. वहीं, इस फिल्म से अमीषा पटेल और अर्जुन रामपाल की खूबसूरत जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर नजर आने वाली है. फिल्म का मिस्ट्रीफुल ट्रेलर रिलीज हो चुका है. अमीषा पटेल ट्रेलर में काफी सुंदर दिख रही हैं और अर्जुन रामपाल एक बार फिर अपने लॉन्ग हेयर स्टाइल में लौटे हैं.
कालारासी सथप्पन के डायरेक्शन में बनी फिल्म का मिस्ट्री ऑफ टैटू के ट्रेलर से पता चलता है कि फिल्म एक मर्डर केस की छानबीन पर आधारित है. वहीं, अर्जुन रामपाल को एक टैटू आर्टिस्ट के रूप में दिखाया गया है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि इस मर्डर केस में मरने वाले और मारने वाला का टैटू से खास कनेक्शन है. वहीं, फिल्म में वकील की भूमिका में दिख रहे रोहित राज लीड एक्टर हैं.