दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Arjun Kapoor: 'मैक्सिमस' की मौत से टूटे अर्जुन कपूर, अनसीन Photos और Videos शेयर कर लिखा इमोशनल Note - अर्जुन कपूर का पालतू कुत्ता का नाम

Arjun Kapoor: अर्जुन कपूर के पेट डॉग मैक्सिमस की मौत हो गई है. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर अपने प्यारे दोस्त के साथ कई अनदेखी तस्वीरों के साथ एक इमोशनल नोट साझा किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 14, 2023, 8:54 PM IST

मुंबई:अर्जुन कपूर सोशल मीडिया पर अक्सर नए-नए पोस्ट शेयर करते रहते हैं. हाल ही में एक्टर ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने पेट डॉग को खो देने की जानकारी दी है. इसी के साथ उन्होंने एक इमोशनल नोट भी लिखा है. उन्होंने अपने प्यारे दोस्त के साथ कई अनदेखी तस्वीरें भी साझा कीं.

अर्जुन कपूर के पेट डॉग मैक्सिमस की मौत हो गई है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर मैक्सिमस के साथ कई तस्वीरें पोस्ट कीं. उन्होंने श्रद्धांजलि के तौर पर एक भावुक नोट लिखा. अर्जुन ने लिखा है, 'दुनिया का सबसे अच्छा लड़का. मेरा मैक्सिमस. सबसे दयालु, सबसे मधुर, सबसे बहादुर, सबसे गर्म, सबसे अच्छा. आई मिस यू मेरा बच्चा. हमारा घर अब कभी भी पहले जैसा नहीं रहेगा. मुझे इस बात से नफरत है कि तुम्हें अंश ने मुझसे छीन लिया और अचानक मुझे समझ नहीं आया कि घर पर कैसे बैठूं और तुम्हारे आसपास कैसे रहूं.'

अर्जुन ने आगे लिखा है, 'मृत्यु हमारे प्रति कई बार क्रूर रही है और इस बार भी कुछ अलग नहीं लगता. अच्छे और बुरे दोनों दिनों में आपने मुझे और अंशुला कपूर को जो खुशी दी, उसके लिए धन्यवाद. मुझे आशा है कि आप फुबु चॉकलेट और मां हमारा ध्यान रखेंगे. अपना ख्याल रखना मेरे दोस्त, आराम करो, आराम से सोओ, अब अपने सभी ट्रीट्स एंजॉय करो. मैं तुम्हें दूसरी तरफ से देखूंगा मेरे मैक्सो.'

अर्जुन के इस पोस्ट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी, पूजा हेगड़े, शनाया कपूर, तारा सुतारिया, खुशी कपूर, हुमा कुरैशी, रकुलप्रीत,कृति खरबंदा और वाणी कपूर ने लाल दिल शेयर कर संवेदना व्यक्त की है. अर्जुन कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर 'सिंघम 2' में विलेन के रूप में नजर आएंगे. हालांकि इस पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details