मुंबई:अर्जुन कपूर सोशल मीडिया पर अक्सर नए-नए पोस्ट शेयर करते रहते हैं. हाल ही में एक्टर ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने पेट डॉग को खो देने की जानकारी दी है. इसी के साथ उन्होंने एक इमोशनल नोट भी लिखा है. उन्होंने अपने प्यारे दोस्त के साथ कई अनदेखी तस्वीरें भी साझा कीं.
अर्जुन कपूर के पेट डॉग मैक्सिमस की मौत हो गई है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर मैक्सिमस के साथ कई तस्वीरें पोस्ट कीं. उन्होंने श्रद्धांजलि के तौर पर एक भावुक नोट लिखा. अर्जुन ने लिखा है, 'दुनिया का सबसे अच्छा लड़का. मेरा मैक्सिमस. सबसे दयालु, सबसे मधुर, सबसे बहादुर, सबसे गर्म, सबसे अच्छा. आई मिस यू मेरा बच्चा. हमारा घर अब कभी भी पहले जैसा नहीं रहेगा. मुझे इस बात से नफरत है कि तुम्हें अंश ने मुझसे छीन लिया और अचानक मुझे समझ नहीं आया कि घर पर कैसे बैठूं और तुम्हारे आसपास कैसे रहूं.'