हैदराबाद :बॉलीवुड में एक्शन फिल्म करने वाले पॉपुलर डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फुल ऑफ एक्शन कॉप यूनिवर्स फिल्म सिंघम की तीसरी किस्त बहुत जल्द लोगों के बीच आने वाली है. फिल्म सिंघम अगेन में एक बार फिर अजय देवगन का फुल ऑफ एक्शन मोड देखने को मिलेगा. अब इस फिल्म से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है. फिल्म में बतौर विलेन अर्जुन कपूर की एंट्री हो गई है. ऐसा कहा जा रहा है. सिंघम अगेन में दीपिका पादुकोण, विक्की कौशल, टाइगर श्रॉफ का भी नाम जुड़ चुका है. अब अर्जुन कपूर को लेकर कहा जा रहा है कि वह फिल्म में विलेन का किरदार करते नजर आएंगे.
रोहित शेट्टी अपनी इस फिल्म को खास बनाने में जुटे हैं. सिंघम अगेन में रणवीर सिंह और अक्षय कुमार का फिर दिखना तय माना जा रहा है. वहीं, फिल्म में बतौर लेडी कॉप दीपिका पादुकोण को जगह मिली है. वहीं, अब फिल्म में विलेन का चुनना बाकी रह गया था और वो कमी भी लगता है पूरी हो गई है.