मुंबई:बचपन से ही मोटापे से जूझ रहे बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. फिटनेस के 15वें महीने में उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है. एक्टर अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी पहले और बाद की एक तस्वीर शेयर की है. नई तस्वीर में अर्जुन कपूर एक मिरर सेल्फी में अपने पूरे एब्स को कैमरे में कैद करते दिख रहे हैं. अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा को डेट कर रहे एक्टर ने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरों के साथ प्यारा सा कैप्शन भी दिया है.
तस्वीरों पर अर्जुन ने लिखा, '15 महीने होने को हैं! प्यारा लगा और निश्चित रूप से मैं इसे बाद में भी नहीं हटाऊंगा. क्योंकि, मुझे इस पर बहुत गर्व है. हालांकि, फरवरी 2021 से मई 2022 का सफर कठिन रहा. मगर, मुझे खुशी है कि मैं ट्रैक पर से हटा नहीं और इस पर अडिग रहा.' उन्होंने आगे लिखा, 'यह करना बहुत कठिन था. लेकिन, मैं अब इसे पसंद कर रहा हूं, जहां मैं पिछले 15 महीनों से हूं. अब मैं विश्वास और आशा के साथ इसके बरकरार रखूंगा. इसके साथ ही एक्टर ने #mondaymotivation #workinprogress हैशटैग भी लगाया.