दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अर्जुन कपूर ने शेयर की बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें, एब्स देख रणवीर बोले- 'हाय गर्मी' - bollywood latest news

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी पहले और बाद की तस्वीर शेयर की है. नई तस्वीरों में अभिनेता एक मिरर सेल्फी में अपने एब्स को दिखाते हुए दिख रहे हैं.

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर

By

Published : May 9, 2022, 10:05 PM IST

मुंबई:बचपन से ही मोटापे से जूझ रहे बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. फिटनेस के 15वें महीने में उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है. एक्टर अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी पहले और बाद की एक तस्वीर शेयर की है. नई तस्वीर में अर्जुन कपूर एक मिरर सेल्फी में अपने पूरे एब्स को कैमरे में कैद करते दिख रहे हैं. अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा को डेट कर रहे एक्टर ने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरों के साथ प्यारा सा कैप्शन भी दिया है.

तस्वीरों पर अर्जुन ने लिखा, '15 महीने होने को हैं! प्यारा लगा और निश्चित रूप से मैं इसे बाद में भी नहीं हटाऊंगा. क्योंकि, मुझे इस पर बहुत गर्व है. हालांकि, फरवरी 2021 से मई 2022 का सफर कठिन रहा. मगर, मुझे खुशी है कि मैं ट्रैक पर से हटा नहीं और इस पर अडिग रहा.' उन्होंने आगे लिखा, 'यह करना बहुत कठिन था. लेकिन, मैं अब इसे पसंद कर रहा हूं, जहां मैं पिछले 15 महीनों से हूं. अब मैं विश्वास और आशा के साथ इसके बरकरार रखूंगा. इसके साथ ही एक्टर ने #mondaymotivation #workinprogress हैशटैग भी लगाया.

यह भी पढ़ें- रश्मि देसाई ने डीप नेक ब्लू ड्रेस में दिखाया बोल्ड अवतार, फैंस बोले- गर्मी में तापमान बढ़ा दिया

अर्जुन कपूर के बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन तस्वीरें शेयर करते ही इंडस्ट्री के तमाम दोस्तों और एक्टर्स ने कॉमेंट करना शुरू कर दिया. एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह, परिणीति चोपड़ा, वरुण धवन और अन्य अर्जुन के बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन से प्रभावित दिखाई दिए. फिल्म 'गुंडे' में अर्जुन के सह-कलाकार और दोस्त रणवीर सिंह ने 'हाय गर्मी' लिख दिया. बता दें कि अर्जुन कपूर फिलहाल मनाली में अपनी फिल्म 'द लेडी किलर' की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें भूमि पेडनेकर उनके साथ हैं. 'द लेडी किलर' एक छोटे शहर के प्लेबॉय की कहानी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details