दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Arjun-Malaika Photos: लेडी लव मलाइका संग विदेश में वेकेशन एंजॉय कर रहे अर्जुन, तस्वीरें शेयर कर बोले- लिफ्ट करा दे - अर्जुन कपूर मलाइका साथ की तस्वीर

तेवर एक्टर अर्जुन कपूर अपनी लेडी लव मलाइका अरोड़ा के साथ अक्सर एक से बढ़कर एक प्यार में सनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. इसी क्रम में विदेश में वेकेशन एंजॉय कर रहे जोड़े की नई तस्वीरें सामने आई है. यहां देखें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 14, 2023, 5:23 PM IST

Updated : Apr 14, 2023, 5:51 PM IST

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री के डैशिंग एक्टर और बोनी कपूर के लाडले अर्जुन कपूर अपनी लेडी लव मलाइका अरोड़ा के साथ विदेश में वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इसकी झलक फैंस के साथ एक्टर ने शेयर की है. इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्लैक एंड व्हाइट दो तस्वीरों की सीरीज में दोनों सेल्फी लेते कैमरे में कैद हुए. एक्टर की तस्वीरें उनकी खूबसूरत केमिस्ट्री को बयां कर रही हैं. अर्जुन कपूर अक्सर अपनी लव का हाथ थामकर देश-विदेश की गलियों में रोमांस करने को निकल पड़ते हैं.

बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर बर्लिन, जर्मनी से दो तस्वीरों की सीरीज शेयर कर अर्जुन कपूर ने मजेदार कैप्शन का साथ तस्वीरों को दिया. उन्होंने कैप्शन में लिखा लिफ्ट करा दे. अपनी लेडी लव के साथ अर्जुन की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है. जहां अर्जुन हैंडसम वहीं मलाइका खूबसूरत नजर आ रही हैं. दोनों की स्टाइलिश तस्वीरें पोस्ट होते ही फैंस से ढेर सारा प्यार जुटाने में सफल रही. लुक की बात करें तो अर्जुन व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक पैंट के साथ ब्लैक लेदर जैकेट पहने नजर आ रहे हैं, उनकी लुक को और भी डैशिंग लुक देता ब्लैक चश्मा उनपर फब रहा है.

इसके साथ ही मलाइका अरोड़ा ऑल व्हाइट आउटफिट में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस व्हाइट पैंट-टॉप के साथ एक फुल जैकेट में हसीन लुक के साथ नजर आईं. मलाइका ने अपने मैन के साथ कैमरे में दोनों को कैद किया तो फैंस दोनों की खूबसूरत तस्वीर पर जमकर कमेंट करते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही पोस्ट पर सोनम कपूर ने लिखा मैं तुम दोनों को जल्द देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती. वहीं करीना कपूर खान ने लिखा लिफ्टी. गौरतलब है कि मलाइका और अर्जुन लॉन्ग टाइम से रिलेशनशिप में हैं. दोनों सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अक्सर एक-दूसरे के साथ की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.

यह भी पढ़ें:Arjun Kapoor: 11 साल की बच्ची का क्रिकेटर बनने का सपना पूरा करेंगे अर्जुन कपूर

Last Updated : Apr 14, 2023, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details